Advertisement
फोन नहीं उठाया, तो दीपक ने दी जान
जगदीशपुर: थाना क्षेत्र के मकससपुर गांव में रविवार देर रात प्रेम प्रसंग में एक नि:शक्त छात्र दीपक कुमार (24) ने खुदकुशी कर ली. छात्र एक पैर से नि:शक्त था और दीप नारायण सिंह कॉलेज भूसिया का छात्र व बिहार नि:शक्त क्रिकेट टीम का सदस्य भी था. नि:शक्त क्रिकेट टीम की ओर से उसने काफी मेडल […]
जगदीशपुर: थाना क्षेत्र के मकससपुर गांव में रविवार देर रात प्रेम प्रसंग में एक नि:शक्त छात्र दीपक कुमार (24) ने खुदकुशी कर ली. छात्र एक पैर से नि:शक्त था और दीप नारायण सिंह कॉलेज भूसिया का छात्र व बिहार नि:शक्त क्रिकेट टीम का सदस्य भी था. नि:शक्त क्रिकेट टीम की ओर से उसने काफी मेडल भी जीते थे. छात्र की पहचान एफसीआइ में कार्यरत शंकर मंडल के पुत्र के रूप में की गयी है. आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. दीपक ने खुदकुशी से पूर्व अपने मोबाइल से एक लड़की को मैसेज भेजा था, जिसमें लिखा था..फोन को रिसीव करो, वरना मैं जान दे दूंगा. आइ लव यू..
पंखे से लटका था छात्र : परिजनों ने बताया कि दीपक रविवार की रात भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने के लिये गया, लेकिन सोमवार की सुबह होने के बाद भी काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला. परिजनों ने समझा कि शायद अभी तक सोया है, लेकिन काफी देर के बाद भी छात्र बाहर नहीं निकला, तो परिजनों ने दरवाजे को खुलवाने का प्रयास किया. काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा नहीं खोला गया.
अंत में जब घर के लोगों ने कमरे के रोशनदान से कमरे के अंदर झांक कर देखा तो वह छत के पंखे से एक साड़ी के टुकड़े के सहारे लटका था. रोशन दान के ही सहारे लोगों ने अंदर प्रवेश किया और छात्र को नीचे उतारा, छात्र की मौत हो चुकी थी.
डीएसपी ने की मामले की जांच
घटना की सूचना मिलने के बाद जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की. विधि व्यवस्था डीएसपी राकेश कुमार भी मौके पर घटना की छानबीन करने पहुंचे. जांच के दौरान जब छात्र के मोबाइल की जांच की, तो उसमें मैसेज बॉक्स में एक लड़की के नाम का आत्महत्या की चेतावनी देते हुए एक मैसेज लिखा हुआ था जिसके बाद यह स्पष्ट हुआ कि छात्र ने प्रेम प्रसंग में खुदकुशी की है. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि छात्र के पिता शंकर मंडल के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement