13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड बढ़ी, सब्जियों का थोक बाजार गिरा

तस्वीर: विद्यासागर वरीय संवाददाता, भागलपुर सब्जियों के दाम में कमी आयी है. इसमें खासकर आलू की कीमत में कमी से ठंड के मौसम में पराठे खाने के शौकीन लोगों को जरूर आसानी हुई है. आम लोगों को परेशानी थोक व खुदरा की कीमतों में अंतर को लेकर है. इसमें कॉलोनियों में ठेला पर घूम-घूम कर […]

तस्वीर: विद्यासागर वरीय संवाददाता, भागलपुर सब्जियों के दाम में कमी आयी है. इसमें खासकर आलू की कीमत में कमी से ठंड के मौसम में पराठे खाने के शौकीन लोगों को जरूर आसानी हुई है. आम लोगों को परेशानी थोक व खुदरा की कीमतों में अंतर को लेकर है. इसमें कॉलोनियों में ठेला पर घूम-घूम कर सब्जी बेचने वाले मंडी की अपेक्षा दो से पांच रुपये प्रति किलो बढ़ी कीमत पर सब्जी बेचते हैं. यह है साप्ताहिक कीमतों में अंतर(रू में) सब्जी पहले अब आलू 14-16 12-14प्याज 30-32 22-24गोभी 10-12 5-8बैगन 18-20 14-16मूली 8-10 6-8गाजर 10-12 6-8मिर्च 18-20 16-18टमाटर 10-12 8-10 नोट: सभी कीमत रुपये प्रति किलो में है तथा गोभी की कीमत प्रति पीस का है. सभी कीमतें थोक विक्रेता से बातचीत पर आधारित. आयेगी हरी सब्जियों की नयी वेरायटी थोक सब्जी विक्रेता अजय ने बताया कि ठंड की वजह से मौसमी सब्जियों की कीमत गिरी है. क्योंकि इन सब्जियों की आपूर्ति मांग से अधिक हो गयी है. अगले एक से दो हफ्ते के बाद बाजार में ग्राहकों के सामने हरी सब्जियों की नयी वेरायटी आ जायेगी. इसमें परवल, भिंडी, करेला, सजीना, कटहल आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें