भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कई अंगीभूत कॉलेजों में कई विषयों में शिक्षक नहीं हैं. वहीं 27 कॉलेजों में विभिन्न विषयों में अब महज एक-एक शिक्षक ही रह गये हैं.
यह स्थिति तब है, जबकि उक्त विषयों में दो या दो से अधिक पद स्वीकृत हैं. जानकार मानते हैं कि शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने की स्थिति में छात्रों के साथ बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है.
इन कॉलेजों में आठ ऐसे हैं, जहां गणित विषय के केवल एक-एक शिक्षक ही कार्यरत रह गये हैं. 10 कॉलेजों में दर्शनशास्त्र, 12 कॉलेजों में इकोनॉमिक्स व 11 कॉलेजों में राजनीति विज्ञान विषय में भी केवल एक-एक शिक्षक ही कार्यरत रह गये हैं. यही नहीं जूलॉजी, फिजिक्स व केमेस्ट्री सहित कई अन्य विषयों की भी यही स्थिति है.