भागलपुर: देवरिया जिले के भरपरानी गांव से कांवरियों का जत्था एक मिनी बस से सुलतानगंज आने के क्रम में रामपुर के पास बैरियर से टकरा गयी. बस की छत पर सवार तीन कांवरिया इस घटना में घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है. कांवरियों में भरपरानी गांव के प्रभु राम, ध्रुव गुप्ता, राम कुमार के नाम शामिल हैं.
कांवरियों ने बताया कि रामपुर के पास उक्त तीनों कांवरिया जो छत पर बैठे थे टकरा गये और नीचे जमीन पर गिर गये. शंभुगंज थाना क्षेत्र के तेलडीहा से पूजा कर लौट रहे ऑटो रिक्शा के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सवार पांच लोग घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने अतिरिक्त उपचार के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफ र कर दिया. घायलों में शाहकुंड बाजार के नागेश्वर सिंह, रण विजय कुमार, घनश्याम साव, तमखा देवी व पांच वर्षीय बच्च अनुज शामिल है.
नागेश्वर सिंह व अनुज को पटना रेफर किया गया है. पीरपैंती से मवेशियों से लदा ट्रक बंगाल के इलम बाजार जा रहा था, दुमका के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उस पर सवार पीरपैंती रोशन गांव के इकबाल, चांद, मोजाहिर व अंशारुल घायल हो गये हैं. उन्हें स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है.