स्कूल के चेयरमैन अजीत कोटरीवाल ने कहा कि स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, स्केटिंग, शतरंज, कैरम, बास्केटबॉल आदि की सुविधा भी मुहैया करायी गयी है.निदेशक अश्विनी झुनझनुवाला ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई में बेहतर सुविधा दी जायेगी. प्राचार्य हेनरी डेविड ने स्कूल के आधार भूत संरचना के बारे में विस्तार से बताया. जी ग्रुप के क्षेत्रीय निदेशक राजीव कुमार चौहान ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में स्कूल के ट्रस्टी व सलाहकार समूह के सदस्यों को मोमेंटों प्रदान किया गया. मौके पर मुकुटधारी अग्रवाल, राजीव कांत मिश्र, नारायण कोटरीवाल, लक्ष्मी नारायण डोकानिया, विजय कुमार झुनझुनवाला, शहर के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
Advertisement
माउंट लिटेरा स्कूल का उद्घाटन
भागलपुर: खिरीबांध के समीप खरवा जमनी मोड़ स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल का उद्घाटन रविवार को मेयर, डिप्टी मेयर, शिक्षाविद व सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों ने दीप जला कर किया. उद्घाटन के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. सीबीएसइ आधारित स्कूल में नर्सरी से कक्षा छह तक में नामांकन लिया जायेगा. उद्घाटन […]
भागलपुर: खिरीबांध के समीप खरवा जमनी मोड़ स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल का उद्घाटन रविवार को मेयर, डिप्टी मेयर, शिक्षाविद व सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों ने दीप जला कर किया. उद्घाटन के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. सीबीएसइ आधारित स्कूल में नर्सरी से कक्षा छह तक में नामांकन लिया जायेगा.
उद्घाटन सत्र में मेयर दीपक भुवानिया ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल मील का पत्थर साबित होगा. डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने कहा कि माउंट लिटेरा स्कूल से लोगों को काफी उम्मीद है. सैयद शाह हसन मानी ने कहा कि विद्यालय प्रशासन पढ़ाई के साथ बच्चों को इनसानियत का भी पाठ पढ़ाये. फादर वर्गीस पननघट ने कहा कि बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करें, ताकि इंटरनेशनल लेवल पर उन्हें परेशानी नहीं हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement