Advertisement
पत्थर से कूच कर पत्नी को किया घायल
भागलपुर/श्रीनगर (पूर्णिया): थाना क्षेत्र के हसैली खुट्टी गांव स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम को उसके शराबी पति ने पत्थर से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. उसे रात में इलाज के लिए श्री नगर पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एएनएम की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. शक के […]
भागलपुर/श्रीनगर (पूर्णिया): थाना क्षेत्र के हसैली खुट्टी गांव स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम को उसके शराबी पति ने पत्थर से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. उसे रात में इलाज के लिए श्री नगर पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एएनएम की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
शक के कारण दिया घटना को अंजाम : एपीएचसी परिसर में रह रही एएनएम सुनीता कुमारी को भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के मलकपुर निवासी पति शिवपूजन राम ने मशाला पीसने वाले पत्थर से लगातार हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के विषय में एएनएम के पिता गुरुदेव राम ने बताया कि शनिवार देर रात शिवपूजन नशे में धुत हो कर घर आया. वह अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि उसने पत्नी का सीना व सिर पर पत्थर से हमला किया. इससे सुनीता के सीना व सिर पर गंभीर चोट आयी है.
ग्रामीणों के अनुसार एएनएम का पति शंकालू प्रवृति का था, जो बात-बात पर पत्नी के आचरण पर सवाल खड़ा करता था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा होते रहता था. घटना के बाबत श्रीनगर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि घायल एएनएम ने सदर अस्पताल में के.हाट थाना पुलिस को बयान दिया है. उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement