– माउंट असिसि जूनियर व सीनियर सेक्शन 14 तक बंद रहेंगेसंवाददाता,भागलपुर. कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन के आदेशानुसार डीइओ प्रकाश रंजन ने पत्र जारी कर जिले के सभी निजी व सरकारी स्कूलों के नर्सरी से पांच तक की कक्षा को 14 जनवरी तक स्थागित कर दिया है. उच्च कक्षा सुबह 11 बजे से तीन बजे शाम तक चालू रहेगा. मौसम को देखते हुए आगे का निर्णय लिया जायेगा. डीइओ ने कहा कि जो विद्यालय आदेश का पालन नहीं करेंगे, उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. माउंट असिसि के प्राचार्य फादर जोश थेक्कल ने बताया कि जूनियर व सीनियर सेक्शन 14 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. सेंट जोसेफ स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि नर्सरी से कक्षा आठ तक रहेगा, जबकि नौंवीं, 10 वीं, 11 वीं व 12 वीं की कक्षा 11 बजे दिन से चलेगी.स्कूलों से पूछा जायेगा स्पष्टीकरण भागलपुर. जिला प्रशासन की ओर से पारित दिन के 11 से शाम तीन बजे तक कक्षा नहीं संचालित करने वाले स्कूलों से स्पष्टीकरण पूछने की तैयारी जिला शिक्षा विभाग ने शुरू कर दिया है. डीइओ ने बताया कि जिला प्रशासन से निर्देश पारित होेने के बावजूद कई स्कूलों में कक्षा का संचालन नौ बजे से किया जा रहा है. ऐसे स्कूलों की सूची विभाग तैयार कर रहा है. उन स्कूलों को पत्र भेज कर स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने वाले स्कूलों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. कस्तूरबा विद्यालय 14 तक बंदभागलपुर. ठंड को देखते हुए जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बंद रहेगा. डीइओ ने बताया कि 14 जनवरी तक कस्तूरबा विद्यालय बंद रखने का निर्णय लिया गया. विद्यालय में गांव के आसपास की लड़कियां रहती है. ठंड से बीमार न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है.
BREAKING NEWS
नर्सरी से पांच तक की कक्षा 14 तक स्थागित
– माउंट असिसि जूनियर व सीनियर सेक्शन 14 तक बंद रहेंगेसंवाददाता,भागलपुर. कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन के आदेशानुसार डीइओ प्रकाश रंजन ने पत्र जारी कर जिले के सभी निजी व सरकारी स्कूलों के नर्सरी से पांच तक की कक्षा को 14 जनवरी तक स्थागित कर दिया है. उच्च कक्षा सुबह 11 बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement