भागलपुर: विषहरी स्थान बड़ी खंजरपुर निवासी रवि रजक को बरारी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. रवि के खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत था.
रवि रजक को बरारी पुलिस ने पांच बार चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है. रवि को इससे पहले बबरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था.
बरारी थानाध्यक्ष अमर कुमार को सूचना मिली थी कि कालीघाट स्थित एक मंदिर में वह अक्सर नशा करने आता है. सोमवार को उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रवि गृहभेदन करता रहा है. इस काम में महेश, बिजली, मंटू, प्रकाश आदि उसका सहयोग करते थे.