कहलगांव. राष्ट्रीय ताप विद्युत मजदूर यूनियन कार्यकारिणी सदस्य, पदाधिकारियों तथा प्रत्येक यूनिट के प्रतिनिधियों की मिटिंग कार्यालय काजीपुरा में महामंत्री अनबारूल होदा की अध्यक्षता में हुई. यूनियन द्वारा सुपर पावर थर्मल स्टेशन में स्थायी स्वरूप कार्यरत कामगारों के 20 प्रतिशत बोनस दिये जाने तथा अनुचित श्रम व्यवहार संबंधित विवाद एवं मांगों पर 11.1.15 तक यूनियन प्रतिनिधियों के साथ प्रबंधन और सहायक श्रमायुक्त पाकुड़ वार्ता के साथ बिंदुवार एग्रीमेंट यदि करती है तो निर्णय सकारात्मक होगा. अन्यथा हड़ताल नोटिस में दिये गये निर्धारित तिथि 12.1.15 को सौर पंचवटी के समीप एमजीआर ट्रैक पर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जायेगा. जिसकी प्रति अपर महाप्रबंधक (एचआर) प्रभात राम, महाप्रबंधक (एफएम/एमजी) टी गोपाल कृष्णा एवं आनंद कुमार (सहायक श्रमायुक्त) एवं ग्रुप महाप्रबंधी पीके महापात्रा को देकर सूचित किया. बैठक में कमलेश्वरी यादव, वकील मंडल, हंसराज रजक, दीपनारायण दास, रामवरण यादव, दिलीप मंडल, उपेंद्र मंडल, धर्मेंद्र सिंह, मदन कुमार मंडल, सुधीर मंडल, पंचम पासवान उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
राष्ट्रीय ताप विद्युत मजदूर यूनियन 12.1.15 से अनिश्चितकालीन हड़ताल सौर पंचवटी के समीप एमजीआर ट्रेक पर
कहलगांव. राष्ट्रीय ताप विद्युत मजदूर यूनियन कार्यकारिणी सदस्य, पदाधिकारियों तथा प्रत्येक यूनिट के प्रतिनिधियों की मिटिंग कार्यालय काजीपुरा में महामंत्री अनबारूल होदा की अध्यक्षता में हुई. यूनियन द्वारा सुपर पावर थर्मल स्टेशन में स्थायी स्वरूप कार्यरत कामगारों के 20 प्रतिशत बोनस दिये जाने तथा अनुचित श्रम व्यवहार संबंधित विवाद एवं मांगों पर 11.1.15 तक यूनियन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement