18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को घर ले जाना है तो दिखाइये आइकार्ड

भागलपुर: बच्चों को स्कूल से घर ले जाने के लिए अभिभावकों को अपना परिचयपत्र साथ रखना होगा. सीबीएसइ ने प्रत्येक स्कूलों को निर्देश दिया है कि किसी भी बच्चे को लेने के लिए अगर अभिभावक आते हैं, तो उनका परिचयपत्र देखे बिना बच्चों को जाने नहीं दिया जाये. स्कूल प्रशासन ने भी इसे सख्ती से […]

भागलपुर: बच्चों को स्कूल से घर ले जाने के लिए अभिभावकों को अपना परिचयपत्र साथ रखना होगा. सीबीएसइ ने प्रत्येक स्कूलों को निर्देश दिया है कि किसी भी बच्चे को लेने के लिए अगर अभिभावक आते हैं, तो उनका परिचयपत्र देखे बिना बच्चों को जाने नहीं दिया जाये. स्कूल प्रशासन ने भी इसे सख्ती से अनुपालन करने का निर्णय ले लिया है.

पेशावर के स्कूल में हुए आतंकी हमले से सबक लेते हुए सीबीएसइ ने यह निर्देश जारी किया है. भागलपुर के सीबीएसइ स्कूलों में भी इसे लागू कर दिया गया है. स्कूल के गार्ड को स्कूल प्रबंधन ने निर्देश दिया है कि कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को लेने आएं, तो सबसे पहले आश्वस्त हो लें कि जिस बच्चे को वह लेने के लिए आये हैं, वह उन्हीं का बच्च है.

उनसे परिचयपत्र की मांग करें और परिचयपत्र देखने के बाद ही उन्हें बच्चे को ले जाने दें. स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों से भी सहयोग करने की अपील की है. स्कूल प्रबंधन ने अनुरोध किया है कि स्कूल गार्ड द्वारा परिचयपत्र मांगे जाने पर इसे अन्यथा न लेते हुए इस नियम का पालन करें. यह नियम सभी बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर लागू किया गया है. कहीं ऐसा न हो कि कोई अवांछित किसी अन्य के बच्चों को साथ लेकर चले जायें.
छुट्टी से पहले होगी सख्ती
क्लास पीरियड या छुट्टी होने से पहले कई बार ऐसा होता है कि बच्चे बीमार हो जाते हैं या घर में जरूरी काम पड़ जाता है. ऐसी स्थिति में या तो स्कूल प्रबंधन ही बच्चे को घर ले जाने के लिए सूचित करता है या फिर अभिभावक ही बच्चों को घर ले जाने का अनुरोध करता है. ऐसी स्थिति में अभिभावकों को परिचयपत्र साथ लेकर स्कूल जाना होगा. परिचयपत्र नहीं दिखाने की स्थिति में स्कूल प्रबंधन बच्चे को साथ ले जाने से रोक सकता है.
पहले से ही बच्चों का दो पास बनाया जाता रहा है. इसमें एक पास अभिभावक के पास रहता है. सीबीएसइ के निर्देश के बाद इसे सख्ती से हर स्कूलों को पालन करने को कहा गया है. अभिभावकों को बच्चों को घर ले जाने के लिए अपने साथ खुद का परिचयपत्र भी दिखाना होगा. यह नियम बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर लागू किया गया है.
चंद्रचूड़ झा, सिटी को-ऑर्डिनेटर
सीबीएसइ, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें