13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्याह्न भोजन: दो दिनों में राशि व खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश

वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला में फिलहाल 81 स्कूलों में विभिन्न कारणों से मध्याह्न भोजन बंद है. इनमें राशि के अभाव में 15 विद्यालय, खाद्यान्न के अभाव में 35 व शिक्षा समिति आदि के विवाद के कारण 31 स्कूल शामिल हैं. बुधवार को मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा बैठक करते हुए प्रभारी डीएम सह डीडीसी डॉ […]

वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला में फिलहाल 81 स्कूलों में विभिन्न कारणों से मध्याह्न भोजन बंद है. इनमें राशि के अभाव में 15 विद्यालय, खाद्यान्न के अभाव में 35 व शिक्षा समिति आदि के विवाद के कारण 31 स्कूल शामिल हैं. बुधवार को मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा बैठक करते हुए प्रभारी डीएम सह डीडीसी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने संबंधित पदाधिकारियों को दो दिनों के अंदर राशि व खाद्यान्न का आवंटन करने का निर्देश दिया है. योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि गोराडीह व कहलगांव प्रखंड के अधिकतर विद्यालयों में योजना बंद हैं. डीडीसी डॉ सिंह ने मध्याह्न भोजन योजना के प्रभारी पदाधिकारी को जिस स्कूल में योजना मद की राशि नहीं है, उसे दो दिन के अंदर राशि उपलब्ध कराने व राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को जहां खाद्यान्न नहीं है, वैसे स्कूलों में दो दिनों में खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने मध्याह्न भोजन योजना के प्रभारी पदाधिकारी को विवाद वाले स्कूलों में व्यक्तिगत रूप से जाकर समाधान निकालने को कहा है. यदि इसके बाद भी समाधान नहीं निकलता है तो, इसकी लिखित जानकारी देने का निर्देश दिया, ताकि वहां कार्रवाई की जा सके. इसके अलावा स्कूलों में योजना के तहत रसोई घर निर्माण की भी समीक्षा की गयी. वर्ष 2011-12 व 2012-13 में 380 स्कूलों में रसोई घर निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल इनमें से 204 पूर्ण हो चुके हैं, जबकि 50 का निर्माण अंतिम चरण में और 12 में छत ढलाई का काम चल रहा है. डीडीसी ने निर्माण एजेंसी सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ को इस माह में सभी निर्माणाधीन रसोई घर का निर्माण पूर्ण कराने को कहा है. बैठक में एसएफसी के जिला प्रबंधक अविनाश कुमार, मध्याह्न भोजन प्रभारी राम बाबू कुमार, सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें