-सीबीएसइ ने परीक्षा कार्यक्रम किया जारीफोटो : सीबीएसइ का लोगोवरीय संवाददाता भागलपुरसीबीएसइ ने 10वीं व 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल बुधवार को जारी किया. दोनों कक्षाओं की परीक्षा दो मार्च से शुरू होगी. 10वीं की परीक्षा 26 मार्च तक, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा 17 अप्रैल तक चलेगी. परीक्षाएं 10.30 बजे से आयोजित होंगी. सीबीएसइ ने परीक्षा कार्यक्रमों को अपने वेबसाइट सीबीएसइ.एनआइसी.इन पर जारी किया है. उल्लेखनीय है कि परीक्षा कार्यक्रम जारी होने में विलंब हो गया था. पिछले सत्र तक दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक सीबीएसइ द्वारा बोर्ड परीक्षा का रूटीन जारी कर दिया जाता था. लेकिन इस बार काफी विलंब हो रहा था. इसके कारण छात्र-छात्राओं का इंतजार बेसब्री से बढ़ गया था. भागलपुर में सीबीएसइ से मान्यताप्राप्त 10वीं कक्षा तक के 16 स्कूल हैं. इनमें 12वीं कक्षा तक के 12 स्कूल हैं. एसकेपी विद्या विहार के संचालक मणिकांत विक्रम ने बताया कि रूटीन जारी होने के बाद छात्रों ने भी राहत की सांस ली है. वीजे इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक वाचस्पति झा ने बताया कि छात्र रूटीन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 10वीं कक्षा का कार्यक्रम03 मार्च:साइंस10 मार्च:सोशल साइंस12 मार्च:हिंदी14 मार्च:कंप्यूटर16 मार्च:गणित19 मार्च:अंगरेजी24 मार्च :संस्कृत………………………………..12वीं कक्षा का कार्यक्रम02 मार्च:अंगरेजी04 मार्च:बिजनेस स्टडीज09 मार्च:फिजिक्स10 मार्च:इतिहास12 मार्च:केमिस्ट्री14 मार्च:हिंदी18 मार्च:गणित20 मार्च:अर्थशास्त्र23 मार्च:बायोलॉजी24 मार्च:राजनीति विज्ञान26 मार्च:होम साइंस31 मार्च:समाजशास्त्र06 अप्रैल:एकाउंट्स08 अप्रैल:भूगोल09 मार्च: संस्कृत
BREAKING NEWS
सीबीएसइ 10वीं व 12वीं का परीक्षा कार्यक्रम जारी
-सीबीएसइ ने परीक्षा कार्यक्रम किया जारीफोटो : सीबीएसइ का लोगोवरीय संवाददाता भागलपुरसीबीएसइ ने 10वीं व 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल बुधवार को जारी किया. दोनों कक्षाओं की परीक्षा दो मार्च से शुरू होगी. 10वीं की परीक्षा 26 मार्च तक, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा 17 अप्रैल तक चलेगी. परीक्षाएं 10.30 बजे से आयोजित होंगी. सीबीएसइ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement