27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 खुदरा खाद विक्रेताओं का लाइसेंस किया रद्द

भागलपुर: जिले में यूरिया नहीं मिलने से किसानों में मचे हाहाकार और यूरिया की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने जिले के 16 खुदरा खाद विक्रेताओं के दुकान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने 12 दुकानों की जांच के बाद अनियमितता पाते हुए दस दुकानदारों का लाइसेंस रद्द कर […]

भागलपुर: जिले में यूरिया नहीं मिलने से किसानों में मचे हाहाकार और यूरिया की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने जिले के 16 खुदरा खाद विक्रेताओं के दुकान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने 12 दुकानों की जांच के बाद अनियमितता पाते हुए दस दुकानदारों का लाइसेंस रद्द कर दिया.

उन्होंने जांच के क्रम दो दुकानदार के लाइसेंस को निलंबित कर दिया. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि कालाबाजारी को रोकने के हर प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कालाबाजारी से ज्यादा अफवाह फैल रही है.

उन्होंने कहा कि लाइसेंस रद्द व निलंबन की कार्रवाई की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जायेगी. उन्होंने बताया कि नवगछिया व खगड़िया रैक प्वाइंट पर कोटेड यूरिया 296 व प्लेन यूरिया का रेट 286 है. यहां से प्रखंड ले जाने में दुकानदारों को भाड़ा लगता है. उन्होंने बताया कि दुकानदार 325 रुपया से एक भी रुपया अधिक ना लें. इससे अधिक रेट लेने पर कार्रवाई होगी और प्राथमिकी दर्ज होगी. उन्होंने बताया कि जनवरी में 37 सौ मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन आ जाना चाहिए,लेकिन आवंटन शून्य है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को पांच सौ मीट्रिक टन खगड़िया से यूरिया आयेगा.

जनवरी तक आना है बीस हजार मीट्रिक टन आवंटन
जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि रबी फसल के लिए अक्तूबर से मार्च तक जिले का आवंटन तीस हजार मीट्रिक टन है. अभी तक बीस हजार मीट्रिक टन आवंटन आ जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि आवंटन में ही देरी हो रही है. उन्होंने बताया कि यूरिया आने के पहले सभी थोक व खुदरा विक्रेताओं को हर प्रखंड व पंचायत के लिए यूरिया का आवंटन कर दिया गया है. यूरिया आने के बाद सभी प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी हर दुकान पर जाकर आवंटित यूरिया की जांच करेंगे. जिस दिन यूरिया का वितरण किसानों को किया जायेगा उस समय प्रखंड व पंचायत में कृषि समन्वयक व कृषक सलाहकार उपस्थिति रह कर देखरेख करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें