13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूरिया की किल्लत से किसान परेशान

सन्हौला. बारिश के बाद प्रखंड के किसान यूरिया के लिए भटक रहे हैं. बाजार में यूरिया खाद नहीं मिल रही है. दूसरी ओर दुकानदार खाद की कालबाजारी धड़ल्ले से कर रहे हैं. प्रखंड में कई दुकानों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. लेकिन, ऐसे दुकानदार भी खाद का स्टॉक कर धड़ल्ले से कालाबाजारी में जुटे हैं. […]

सन्हौला. बारिश के बाद प्रखंड के किसान यूरिया के लिए भटक रहे हैं. बाजार में यूरिया खाद नहीं मिल रही है. दूसरी ओर दुकानदार खाद की कालबाजारी धड़ल्ले से कर रहे हैं. प्रखंड में कई दुकानों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. लेकिन, ऐसे दुकानदार भी खाद का स्टॉक कर धड़ल्ले से कालाबाजारी में जुटे हैं. ज्यादातर दुकानों के शटर बंद हैं और चोरी-छिपे कालाबाजारी कर रहे हैं. सन्हौला-जगदीशपुर मुख्य मार्ग स्थित कमालपुर एवं अन्य जगहों पर खाद की कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है. किसान मो नौशाद, रविंद्र कुमार, अर्जुन ठाकुर, मो अरशद, पिंटू मंडल आदि ने बताया कि खाद नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदार खाद रहते हुए भी नहीं दे रहे है. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि खाद की उपलब्धता कम है. लोक समता पार्टी के नेता ने किया कंबल वितरण सन्हौला. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता राजकुमार सिंह ने रविवार को सन्हौला बाजार स्थित सर्वोदय बाल विकास केंद्र के प्रांगण में 70 गरीब व असहाय के बीच कंबल वितरण किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि भागलपुर जिला राजनीतिक दृष्टि से काफी पीछे है. यहां की सभी सड़कें जर्जर है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सिर्फ केंद्र सरकार को कोसने में लगी है. विकास का वादा अंधेरे में है. भ्रष्टाचार से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव नित्यानंद सिंह, विनय यादव, कृष्णा सिंह, हरिकिशोर सिंह, पंचानंद शर्मा, उपेंद्र सिंह, हरिनाथ शर्मा, प्रमोद मंडल, सर्वोदय बाल विकास केंद्र के प्राचार्य मुकेश यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें