शौचायल निर्माण में फर्जीवाड़ा : प्रखंड कार्यालय के सामने ग्रामीण देंगे धरना आठ को भागलपुर/शाहकंुडशौचालय निर्माण के फर्जीवाड़ा मामले में सत्यता की जांच के लिए मुखिया को अबतक विभाग से चिट्ठी नहीं मिली है. इससे जांच शुरू होना संभव नहीं हो सका है. यहीं नहीं, आवेदन के आधार पर करायी गयी जांच में फर्जीवाड़ा की पुष्टि के बाद भी संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई की पहल नहीं हो सकी है. इस कारण ग्रामीण मामले में लीपापोती की आशंका जता रहे हैं. विभाग के पदाधिकारियों के इस रवैये से ग्रामीणों में नाराजगी है. ग्रामीणों ने जन आवास सेना के जिला महासचिव कुणाल कुमार के नेतृत्व में आठ जनवरी को प्रखंड कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. साथ ही मुख्यमंत्री व पीएचइडी मंत्री से भी इस मामले में जांच कराने की मांग करने का निर्णय लिया है. इधर, विभाग का कहना है कि सत्यता जांच कराने के संबंध में मुखिया को चिट्ठी निर्गत की गयी है. बता दें कि प्रभात खबर में मकंदपुर (शाहकुंड) में शौचालय निर्माण में फर्जीवाड़ा की खबर प्रकाशित हुई थी. विभाग ने संज्ञान लिया और जांच कराने के बाद फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई. सूूची में दर्ज लाभार्थियों के घर शौचालय बना है या नहीं, इसकी न तो जांच हो रही है न ही संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई.क्या कहते हैं मुखियामुखिया दिवाकर शर्मा ने बताया कि फर्जीवाड़ा मामले की जांच के लिए पीएचइडी से पत्र नहीं मिला है. कहते हैं कार्यपालक अभियंता पीएचइडी पूर्वी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता रमणजी झा ने बताया कि मुखिया के नाम पत्र भेजा गया है. पता चला है कि मुखिया तक पहुंचाने के लिए जिला कोऑर्डिनेटर ने प्रखंड कोऑर्डिनेटर को पत्र दिया है.
BREAKING NEWS
सत्यता जांच के लि अबतक मुखिया को नहीं मिली चिट्ठी
शौचायल निर्माण में फर्जीवाड़ा : प्रखंड कार्यालय के सामने ग्रामीण देंगे धरना आठ को भागलपुर/शाहकंुडशौचालय निर्माण के फर्जीवाड़ा मामले में सत्यता की जांच के लिए मुखिया को अबतक विभाग से चिट्ठी नहीं मिली है. इससे जांच शुरू होना संभव नहीं हो सका है. यहीं नहीं, आवेदन के आधार पर करायी गयी जांच में फर्जीवाड़ा की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement