– डीबीटीएल के तहत सिस्टम अपग्रेड होने के कारण थी परेशानी : चंदेल वरीय संवाददाता, भागलपुर डीबीटीएल योजना के कारण उपभोक्ताओं को फिलहाल गैस मिलने में परेशानी आ रही है. कई उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्हें नंबर लगाये 20 दिन से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें सिलिंडर की आपूर्ति नहीं की गयी है. एचपी कंपनी के गैस वितरण एनके कुकिंग गैस एजेंसी के उपभोक्ता टी कुमार, देवेंद्र कुमार, रवि आदि ने बताया कि उन्होंने 12 से 20 दिसंबर के बीच नंबर लगाया था, लेकिन अब तक उन्हें गैस की आपूर्ति नहीं की गयी है. गैस कंपनी के पदाधिकारियों का कहना है कि गैस की कोई किल्लत नहीं है. एचपी कंपनी के एरिया मैनेजर चेतन चंदेल ने बताया कि सिस्टम स्ट्रीम लाइन होने में परेशानी थी. पिछले दो दिनों में नयी व्यवस्था के तहत सिस्टम अपग्रेड हो गया है और अब यह सही तरीके से काम करने लगा है. डीबीटीएल के बाद गैस की कीमत व सिलिंडरों की आपूर्ति को लेकर डिस्ट्रीब्यूटर भी थोड़ा कंफ्यूज हो गया था. इस कारण गैस वितरण में थोड़ी परेशानी थी, जिसे अब दूर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि डीबीटीएल लागू होने के बाद सॉफ्टवेयर ने ऑटोमेटिकली पुराने सभी नंबरों को रद कर नयी व्यवस्था के तहत नंबर को अपग्रेड कर लिया. देश भर में एक साथ लाखों की संख्या में नंबर को अपग्रेड करने में थोड़ी परेशानी आ गयी थी, जिसे अब ठीक कर लिया गया है. श्री चंदेल ने कहा कि इस अपग्रेडेशन के बाद यदि किसी उपभोक्ता को कोई परेशानी आ रही है, तो वह डिस्ट्रीब्यूटर के पास नंबर लगा सकते हैं, उन्हें तत्काल सिलिंडर की आपूर्ति की जायेगी.
BREAKING NEWS
नंबर लगाने के 20 दिन बाद भी नहीं मिल रही गैस
– डीबीटीएल के तहत सिस्टम अपग्रेड होने के कारण थी परेशानी : चंदेल वरीय संवाददाता, भागलपुर डीबीटीएल योजना के कारण उपभोक्ताओं को फिलहाल गैस मिलने में परेशानी आ रही है. कई उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्हें नंबर लगाये 20 दिन से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें सिलिंडर की आपूर्ति नहीं की गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement