सबौर: सबौर क्षेत्र के अधिकतर विद्यालय के बच्चों ने बताया कि मेनू के अनुसार मध्याह्न् भोजन नहीं मिलता है. भोजन में गुणवत्ता की कमी भी है. इसके बावजूद विभाग सचेत नहीं दिख रहा है. मध्याह्न् भोजन योजना में स्वच्छता की ओर कोई ध्यान नहीं है. इस कारण किसी हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है.
हाल मध्य विद्यालय खानकित्ता का
गुरुवार की दोपहर मध्याह्न् भोजन विद्यालय में वितरित किया जा रहा है. रसोइया फुदो देवी और अनिता देवी बच्चों को भोजन परोस रही है. मेनू के अनुसार चावल दाल व सब्जी देनी है, लेकिन हरी सब्जी कहीं दिखाई नहीं दे रही है. किचन में एक ही जगह चावल के कई बोरी रखी है.
वहीं खाना बनाया भी जा रहा है और वितरित भी किया जा रहा है. बच्चे यत्र तत्र बैठ कर भोजन कर रहे हैं. किचन में साफ सफाई का घोरे अभाव है. सहायक शिक्षिका ज्योति कुमारी जो मध्याह्न् भोजन की प्रभारी भी हैं, ने बताया कि यहां तकरीबन दो सौ बच्चे हैं जिनका भोजन नियमित बनता है. हालांकि बच्चों की उपस्थिति उतनी नहीं दिखी.