Advertisement
अस्थायी शिक्षक नियुक्त करने में टीएमबीयू पीछे
भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज व राजकीय पॉलिटेक्निक में अस्थायी शिक्षकों की नियुक्ति विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग ने की. दूसरी ओर इस दिशा में शिक्षा विभाग पीछे चल रहा है. इसका खामियाजा हजारों छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय 117 अस्थायी शिक्षकों की नियुक्ति करने के बाद एक भी अस्थायी शिक्षक नियुक्त […]
भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज व राजकीय पॉलिटेक्निक में अस्थायी शिक्षकों की नियुक्ति विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग ने की. दूसरी ओर इस दिशा में शिक्षा विभाग पीछे चल रहा है. इसका खामियाजा हजारों छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है.
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय 117 अस्थायी शिक्षकों की नियुक्ति करने के बाद एक भी अस्थायी शिक्षक नियुक्त नहीं किये.
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि विवि के पास इतना धन नहीं कि बड़ी संख्या में अस्थायी शिक्षक नियुक्त कर दिये जायें और उनके मानदेय का भुगतान कर सके. शिक्षा विभाग बार-बार विश्वविद्यालय को अस्थायी शिक्षक नियुक्त करने का निर्देश दे रहा है. दूसरी ओर विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग ने खुद अस्थायी शिक्षकों की नियुक्ति भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज व पॉलिटेक्निक में की. विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण कॉलेजों में कई क्लास सस्पेंड करने पड़ते हैं. कॉलेजों में छात्रों का कई विषयों में नामांकन तो है, लेकिन उनकी पढ़ाई ट्यूशन के माध्यम से पूरी करनी पड़ती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement