25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने किया विक्रमशिला सेतु का निरीक्षण, संतुष्ट

– पुलिस की व्यवस्था से विधायक संतुष्ट, कहा एक सप्ताह बाद करायेंगे वीडियोग्राफी – प्रमंडलीय आयुक्त की बैठक में होने वाले चर्चा के बाद बनायेंगे आगे की रणनीति वरीय संवाददाता, भागलपुरबिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने तीन दिन के अनशन के बाद शुक्रवार को अपने घर में सामान्य भोजन किया. उन्होंने बताया कि दही और कतरनी […]

– पुलिस की व्यवस्था से विधायक संतुष्ट, कहा एक सप्ताह बाद करायेंगे वीडियोग्राफी – प्रमंडलीय आयुक्त की बैठक में होने वाले चर्चा के बाद बनायेंगे आगे की रणनीति वरीय संवाददाता, भागलपुरबिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने तीन दिन के अनशन के बाद शुक्रवार को अपने घर में सामान्य भोजन किया. उन्होंने बताया कि दही और कतरनी चूड़ा खा कर घर से निकले और विक्रमशिला सेतु पहुंच गये. वहां पुलिस की व्यवस्था चाक-चौबंद नजर आयी. पुल का निरीक्षण करने के बाद विधायक ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. विधायक ने बताया कि लोगों ने मुझे हिम्मत दिलायी है कि इस आंदोलन में जनता का पूरा साथ मिलेगा. जनहित के इस मुद्दे को लेकर सभी एकजुट होकर आंदोलन करेंगे. इसे हर हाल में मुकाम तक पहुंचाना है. इसके लिए जो भी करना होगा हमलोग करने को तैयार हैं. उन्होंने बताया कि अभी तो अनशन के एक दिन बाद सब-कुछ दुरुस्त ही मिलेगा, पर एक सप्ताह के बाद जब वीडियोग्राफी करायेंगे तभी पता चलेगा कि असली तसवीर क्या है. सात जनवरी को प्रमंडलीय आयुक्त की बैठक में होने वाले चर्चा के बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें