11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग कॉलेज को 18 व पॉलिटेक्निक को 11 नये शिक्षक

सबौर: सूबे के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग ने बुधवार को विभिन्न संकायों में 408 सहायक प्राध्यापकों की संविदा पर नियुक्ति करने की अनुमति दी. इन सभी पदों पर संविदा पर नियुक्ति एक साल के लिए की गयी थी, जो नवंबर 2014 में समाप्त हो गयी. सभी महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से […]

सबौर: सूबे के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग ने बुधवार को विभिन्न संकायों में 408 सहायक प्राध्यापकों की संविदा पर नियुक्ति करने की अनुमति दी. इन सभी पदों पर संविदा पर नियुक्ति एक साल के लिए की गयी थी, जो नवंबर 2014 में समाप्त हो गयी. सभी महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से इन शिक्षकों का एक वर्ष के कार्य का मूल्यांकन कर विभाग को भेजा गया था.

नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू

विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग ने इंजीनियरिंग कॉलेज व पॉलिटेक्निक में स्थायी रूप से शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है. विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग को इंजीनियरिंग कॉलेजों में 408 व पॉलिटेक्निक में 476 पदों पर नियमित रूप से नियुक्ति के लिए अधियाचना भेज दी है.

फिलहाल संविदा पर ही नियुक्ति

विभाग के निदेशक ने कहा है कि आयोग द्वारा नियमित नियुक्ति प्रक्रियाधीन है. जब तक स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं कर दी जाती है, तब तक संविदा के आधार पर नियुक्ति कर पठन-पाठन जारी रखा जाये. संबंधित अभ्यर्थियों से इकरारनामा कराने के लिए कहा है. जिस दिन इकरारनामा होगा, उसी दिन से उनके योगदान की तिथि मानी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें