भागलपुर: विक्रमशिला पुल पर जाम के मामले में बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र के धरना स्थल पर सियासी मीटर दिन भर चढ़ता-उतरता रहा. स्थल पर मौजूद कार्यकर्ता बीच-बीच में जोश भरने के लिये मोदी के जयकारे लगा रहे थे. दूसरी तरफ सड़क पर दिये जा रहे धरने के एवज में गाड़ियों के रूट डायवर्ट को लेकर भी पुलिस की व्यवस्था नजर नहीं आयी.
जिसका खामियाजा रूट से आने-जाने वाले वाहन चालकों को भुगतना पड़ा. विधायक के समर्थन में धरना स्थल पर भाजपा नेता मंतोष कापरी, योगेश पांडे सहित चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार, पवन गुप्ता आदि बैठे थे.
एएसपी वीणा आयी मनाने. धरना स्थल पर बैठे विधायक ई शैलेंद्र को एएसपी वीणा मनाने आयी. विधायक ने स्पष्ट तौर पर कहा कि डीएम व एसपी द्वारा धरने को लेकर अधिकारी को भेजा जा रहा है, मगर सीधे तौर पर दोनों बात करने से मुकर रहे हैं. उन्होंने एएसपी को चुनौती दी कि वे सिर्फ अनशन के लिए बैठे थे, लेकिन सड़क पर वह धरना देकर एक अपराध कर रहे हैं. जिसे लेकर प्रशासन उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें. विधायक के नहीं मानने पर एएसपी वापस चली गयीं.