– एक हेक्टेयर जमीन में 10 हजार पॉपुलर के लगाये जायेंगे स्टंप – तीन जनवरी को वन प्रमंडल में बैठक के दौरान नर्सरी का होगा चयन वरीय संवाददाता भागलपुर : भागलपुर में वन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अब पॉपुलर पौधे का सहारा लिया जा रहा है. शहर को ग्रीन करने के लिए इस बार जिला के 51 नर्सरी का चयन किया जायेगा. शनिवार को वन प्रमंडल के कार्यालय में जिला कृषि पदाधिकारी व उद्यान पदाधिकारी के साथ बैठक कर नर्सरी का चयन किया जायेगा. रेंज अधिकारी बीपी सिन्हा ने बताया कि एक हेक्टेयर में दस हजार पॉपुलर स्टंप लगाये जायेंगे. यह एक वर्ष में 15 फीट का हो जायेगा और दस हजार स्टंप की जगह 50 हजार हो जायेंगे. वन विभाग नर्सरी के संचालक को नि:शुल्क प्रशिक्षण व स्टंप भी उपलब्ध करायेगा और जब पौधा तैयार हो जायेगा तो उनसे खरीद की जायेगी. किसानों को इसके लिए प्रति पौधे 4.24 रुपये की दर से पैसे दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि पॉपुलर को फास्ट ग्रोइंग पौधा कहा जाता है. इसके लकड़ी से दियासलाई व अन्य तरह के खिलौने तैयार किये जाते हैं. जिला के सभी प्रखंडों में चल रहे नर्सरी में तैयार पौधे को सरकारी दर पर पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे. यह कार्य फरवरी के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा. इसके पूर्व जिला में 17700 पौधे लगाये जा चुके हैं. कुल 34700 पौधे लगाये जाने हैं जिसे फरवरी तक पूरा करने की बात कही जा रही है.
BREAKING NEWS
भागलपुर को ग्रीन करने को 51 नर्सरी होंगे तैयार
– एक हेक्टेयर जमीन में 10 हजार पॉपुलर के लगाये जायेंगे स्टंप – तीन जनवरी को वन प्रमंडल में बैठक के दौरान नर्सरी का होगा चयन वरीय संवाददाता भागलपुर : भागलपुर में वन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अब पॉपुलर पौधे का सहारा लिया जा रहा है. शहर को ग्रीन करने के लिए इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement