-लाखों की हुई बिक्रीफोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुर रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ एवं नाइस इंडिया पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मेला के तीसरे दिन गुरुवार को भी हजारों ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. इससे लाखों का कारोबार हुआ. नववर्ष पर राष्ट्रीय व्यापार मेला की रौनक बढ़ गयी थी. बच्चे झूला झूल रहे थे तो अभिभावक मेला में लगे स्टॉल पर सामान का दाम-मोल कर रहे थे. प्रबंध निदेशक शब्बीर अहमद ने बतायाकि कई लोग नववर्ष का इंज्वाय करने भी मेला में आये थे. यहां पर उनके स्वागत में इस बार देसी व्यंजन लिट्टी और चोखा की व्यवस्था की गयी थी. इसके अलावा पाव-भाजी और चाट-पकौड़े के स्टॉल सजाये गये थे. लोगों ने नववर्ष का खूब लुत्फ उठाया. मेला में जले लकड़ी से बने सजावटी सामान के स्टॉल लोगों को खूब लुभा रहा था. यहां चंदेरी सूट-साड़ी महिलाओं को खूब भा रहा है. इसके अलावा बनारसी सा दिखने वाली साड़ी-सूट आदि भी लोगों को पसंद आ रहा है. भागलपुरी सिल्क के स्टॉल भी लगाये गये हैं. गुरुवार को भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. लोगों को मिले पुरस्कार प्रबंध निदेशक मो शब्बीर अहमद ने बताया कार्यक्रम में प्रतियोगिता करा कर तीन लोगों को पुरस्कार दिया गया. पहला पुरस्कार के रूप में डॉ धर्मशीला को साइकिल, दूसरा पुरस्कार त्रिशला रॉय को जूसर मशीन एवं तीसरा पुरस्कार सुनील कुमार को कंबल दिया गया. इसी तरह प्रतिदिन क्विज प्रतियोगिता कार्यक्रम होगा और तीन पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. मेगा ड्रॉ आखिरी दिन होगा. इसमें पांच पुरस्कार स्कूटी, एलइडी, फ्रिज, कूलर व रोटी मेकर दिया जायेगा.
व्यापार मेला में भी रहा नववर्ष का रौनक–विज्ञापन
-लाखों की हुई बिक्रीफोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुर रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ एवं नाइस इंडिया पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मेला के तीसरे दिन गुरुवार को भी हजारों ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. इससे लाखों का कारोबार हुआ. नववर्ष पर राष्ट्रीय व्यापार मेला की रौनक बढ़ गयी थी. बच्चे झूला झूल रहे थे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement