भागलपुर: यौन शोषण के आरोपी राणा पासवान को मंगलवार रात ग्रामीण जबरन अकबरनगर पुलिस की हिरासत से छुड़ा ले गये. राणा के खिलाफ 22 जून को यौन शोषण का मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने महेशी पहुंची थी. आरोपी को ले जाने के दौरान 50-60 की संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे के साथ वहां आ धमके और जबरन उसे पुलिस जीप से निकाल कर ले गये. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, कारे लाल पासवान ने आरोप लगाया था कि उसकी पुत्री राणा पासवान से ट्यूशन पढ़ती थी. इसी दौरान शादी का प्रलोभन देकर राणा पिछले दो वर्षो से उसका यौन शोषण कर रहा था. मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि राणा अपने घर पर है. एसआइ रत्नेश्वर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने आरोपी के घर की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
इतने में राणा के परिजनों ने गांव में अफवाह फैला दी, कि राणा बेकसूर है, फिर भी पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले जा रही है. ग्रामीणों ने आव देखा न ताव, लाठी डंडा लेकर पुलिस वाहन को घेर लिया. इस दौरान पुलिस-ग्रामीणों में झड़प भी हुई, लेकिन काफी संख्या में लोगों के होने के कारण जवानों की एक न चली. एसआइ ने तत्काल इसकी सूचना सुल्तानगंज इंस्पेक्टर आरपी वर्मा को दी. सुल्तानगंज व अकबरनगर पुलिस ने गांव पहुंचकर सघन छापामारी की, पर राणा का कहीं कोई पता नहीं चला.