17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएयू के प्रक्षेत्र में उद्यान पाठशाला भवन का हुआ उदघाटन

तसवीर: नवगछिया फोल्डर में – बीएयू के लिये वर्ष 2014 रहा उपलब्धियों का वर्षवरीय संवाददाता, भागलपुर किसान अब विश्वविद्यालय के क्षेत्र में स्थित फूल, फल, सब्जी के प्रायोगिक स्थल पर ही प्रशिक्षण लेंगे. किसानी की नयी तकनीक सीखने का किसानों को मौका मिलेगा. इसी सोच के तहत उद्यान पाठशाला भवन का निर्माण किया गया. यह […]

तसवीर: नवगछिया फोल्डर में – बीएयू के लिये वर्ष 2014 रहा उपलब्धियों का वर्षवरीय संवाददाता, भागलपुर किसान अब विश्वविद्यालय के क्षेत्र में स्थित फूल, फल, सब्जी के प्रायोगिक स्थल पर ही प्रशिक्षण लेंगे. किसानी की नयी तकनीक सीखने का किसानों को मौका मिलेगा. इसी सोच के तहत उद्यान पाठशाला भवन का निर्माण किया गया. यह बातें बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी ने बुधवार को उद्घाटन के दौरान कही . उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 विश्वविद्यालय के लिये उपलब्धियों का वर्ष रहा है. इसी वर्ष किसानों के लिए कई फसलों के नये प्रभेद विकसित हुए हैं. राष्ट्रीय स्तर के दो सेमिनार का सफल आयोजन हुआ है. उद्यान विभागाध्यक्ष डॉ वीबी पटेल ने उद्यान के क्षेत्र में सफलता के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि 2014 में कुलपति को मिले तीन राष्ट्रीय अवार्ड एवं भारतीय कृषि विश्वविद्यालय एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने से विश्वविद्यालय गौरवान्वित है. मंच संचालन वरीय वैज्ञानिक डॉ अभय मानकर ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उद्यान प्रभारी डॉ रेवती रमण सिंह ने दिया. इस अवसर पर सदर एसडीओ सुनील कुमार, डीएसपी राकेश कुमार, प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आर के सोहाने, डीन एजी डॉ आरएन शर्मा, डीन पीजीएस डॉबीसी साहा, प्राचार्य डॉ एम कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें