कार्य में शिथिलता व लापरवाही का आरोपरेल एसपी ने की कार्रवाईजीआरपी निरीक्षक सुजीत रहेंगे प्रभार मेंप्रतिनिधि, झाझा रेल थानाध्यक्ष हेमंत कुमार को कार्य में शिथिलता व लापरवाही बरतने के आरोप में जमालपुर रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद ने निलंबित कर दिया है. नये थानाध्यक्ष के रुप में जीआरपी निरीक्षक सुजीत तब तक प्रभार में रहेंगे, जब तक कि नये थानाध्यक्ष का पदस्थापन नहीं हो जाता है. विदित हो कि वंशीपुर से लेकर लाहाबन रेलवे स्टेशन पर आये दिन ट्रेन लूट की घटनाएं होती रहती है. बीते 27 दिसंबर की रात्रि को 20-25 नकाबपोश अपराधियों द्वारा 18621 डाउन पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को लाहाबन स्टेशन के पास चैन पुलिंग कर एसी, स्लीपर व सामान्य बोगी के यात्रियों से लाखों की लूटपाट की गयी थी. वहीं 21 दिसंबर को झाझा एवं सिमुलतला स्टेशन के बीच घोरपारन स्टेशन के पास मधुपुर के एक व्यवसायी से लाखों की लूट अपराधियों द्वारा की गयी थी. तीस दिसंबर की अहले सुबह दरभंगा निवासी का टाटा-छपरा एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी से झाझा स्टेशन पर अटैची लिफ्टरों द्वारा तीन अटैची उतार लिया गया था. इस रेल खंड पर दर्जनों ट्रेन लूट कांड हो चुकी है. उक्त रेल खंड का क्षेत्र पूर्णरुपेण नक्सल प्रभावित है. यात्री इस रेल खंड पर भगवान का नाम लेकर यात्रा करते हैं.
BREAKING NEWS
रेल थानाध्यक्ष हेमंत कुमार निलंबित
कार्य में शिथिलता व लापरवाही का आरोपरेल एसपी ने की कार्रवाईजीआरपी निरीक्षक सुजीत रहेंगे प्रभार मेंप्रतिनिधि, झाझा रेल थानाध्यक्ष हेमंत कुमार को कार्य में शिथिलता व लापरवाही बरतने के आरोप में जमालपुर रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद ने निलंबित कर दिया है. नये थानाध्यक्ष के रुप में जीआरपी निरीक्षक सुजीत तब तक प्रभार में रहेंगे, जब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement