24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद्य सुरक्षा योजना का लाभुक बनाने की मांग

वरीय संवाददाता, भागलपुरजगदीशपुर प्रखंड के पुरैनी उत्तरी व दक्षिणी पंचायत के निवासियों ने उप विकास आयुक्त को आवेदन देकर अपना नाम खाद्य सुरक्षा योजना के लाभुकों की सूची में दर्ज करने की मांग की हैं. आवेदन देने वाले पुरैनी उत्तरी पंचायत के मुखिया मो आसिफ जफर, दक्षिणी पंचायत के मुखिया मो मुस्तकीम, अजाय अहमद, मो […]

वरीय संवाददाता, भागलपुरजगदीशपुर प्रखंड के पुरैनी उत्तरी व दक्षिणी पंचायत के निवासियों ने उप विकास आयुक्त को आवेदन देकर अपना नाम खाद्य सुरक्षा योजना के लाभुकों की सूची में दर्ज करने की मांग की हैं. आवेदन देने वाले पुरैनी उत्तरी पंचायत के मुखिया मो आसिफ जफर, दक्षिणी पंचायत के मुखिया मो मुस्तकीम, अजाय अहमद, मो अकबर, बबलू, मो फिरदौस अहमद, हलीम, मो जाबीर, आबिद, मो शहादत, मो वजीर, जाकीर, नेहाल, चाहत, मो रियाजुल अंसारी, असलम, सहबाज, मो इसराइल, मो एहसान, मो हसीब, मो रासीद, मो महबूब आदि ने बताया कि पुरैनी उत्तरी व दक्षिणी पंचायत के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के नाम खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बनी सर्वेक्षण सूची में नहीं है. उन्होंने बताया कि दोनों पंचायत की कुल आबादी 25 हजार है और यहां करीब 95 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं. नये सर्वेक्षण के आधार पर इन पंचायतों के किसी भी व्यक्ति को न तो राशन कार्ड मिला है और न ही खाद्यान्न का उठाव हो रहा है. पंचायत निवासियों ने उप विकास आयुक्त से बीपीएल सूची में दर्ज लोगों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम की सूची में शामिल करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें