21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइबीए के अडि़यल रवैये के विरोध में बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन

-सात जनवरी को बैंक कर्मी रहेंगे हड़ताल पर संवाददाता, भागलपुर.आइबीए के अडि़यल रवैये के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के भागलपुर जिला कमेटी ने मंगलवार को यूको बैंक, आंचलिक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. मौके पर एआइबीओसी के जिला सचिव प्रशांत कुमार मिश्रा ने संगठन के कार्यक्रमों में सदस्यों की पूर्ण सहभागिता की […]

-सात जनवरी को बैंक कर्मी रहेंगे हड़ताल पर संवाददाता, भागलपुर.आइबीए के अडि़यल रवैये के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के भागलपुर जिला कमेटी ने मंगलवार को यूको बैंक, आंचलिक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. मौके पर एआइबीओसी के जिला सचिव प्रशांत कुमार मिश्रा ने संगठन के कार्यक्रमों में सदस्यों की पूर्ण सहभागिता की आवश्यकता पर बल दिया और युवा व महिला अधिकारियों व कर्मचारियों से संगठन के कार्यकलाप में आगे आने की आवश्यकता बतायी. उन्होंने बताया कि धरना देश के हर राज्य की राजधानी और प्रमुख शहरों में आयोजित की गयी है. उन्होंने बताया कि सात जनवरी को बैंक कर्मी एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे. पुन: 21 से 24 जनवरी तक चार दिनों तक हड़ताल रहेगी. इसके बाद भी मांग स्वीकार नहीं की गयी, तो 16 मार्च से बैंक कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. सभा का संचालन यूएफबीयू के संयोजक अरविंद रामा ने किया. प्रदर्शन में एसबीआइ अधिकारी संघ के सहायक महासचिव अशोक झा, यूको बैंक अधिकारी संघ के दिवाकर प्रसाद तिवारी, एआइबीओसी के अध्यक्ष अरुण सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें