– परिजनों का आरोप, हत्या कर कुआं में डाला शव- मधुसूदनपुर थाना ने दर्ज किया यूडी केस- थाना प्रभारी ने कहा, शराब पीने की लत थी ब्रजेश को – फोटो मनोजसंवाददाताभागलपुर : मंगलवार को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के कडियारी बहियार के पास के कुआं में पुआल के नीचे निस्ॲम्बे पंचायत के नवटोलिया गांव के ब्रजेश कुमार यादव (30 ) की लाश मिली. सोमवार देर शाम ब्रजेश घर से निकला था. रात से उसके पिता महेंद्र प्रसाद यादव व उनके परिजन ने खोजबीन की लेकिन ब्रजेश नहीं मिला. बेटे के शव मिलने से पूरे घर में कोहराम मच गया. पानी में रहने से पूरा शरीर अकड़ गया था. घटना की खबर लगते ही मदुसुदनपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस की माने तो ब्रजेश को शराब की लत थी. शराब के नशे में वह कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छह भाई व तीन बहन में ब्रजेश सबसे बड़ा था और सेंटरिंग का काम करता था. उसको दो साल का एक बेटा भी है. ब्रजेश के पिता टेलीफोन विभाग में काम करते हैं. ब्रजेश के परिजनों ने बताया कि सुबह वह घर से जलावन की लकड़ी लाने अपने खेत गया था. वहां से लकड़ी लाने के बाद बेलसीड़ा चौक गया. चौक पर पान की दुकान के पास ब्रजेश की टोपी व कुछ दूरी पर चप्पल मिला है. भाई ने बताया कि जब थाना गया तो वहां से भगा दिया गया. परिजनों का आरोप है कि ब्रजेश की हत्या हुई है.थाना प्रभारी राकेश गुप्ता ने कहा कि ब्रजेश को शराब की लत थी. अधिक शराब पीने के कारण वह कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी है. मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
BREAKING NEWS
कुंआ में मिला युवक का शव
– परिजनों का आरोप, हत्या कर कुआं में डाला शव- मधुसूदनपुर थाना ने दर्ज किया यूडी केस- थाना प्रभारी ने कहा, शराब पीने की लत थी ब्रजेश को – फोटो मनोजसंवाददाताभागलपुर : मंगलवार को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के कडियारी बहियार के पास के कुआं में पुआल के नीचे निस्ॲम्बे पंचायत के नवटोलिया गांव के ब्रजेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement