-नये साल में बच्चे रंगेंगे उत्सवी रंगों मेंफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरनववर्ष 2015 के शुरू होने में अब चंद घंटे बच गये हैं. इसकी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. समय नजदीक होता जा रहा है और बच्चों में इसे लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है. कोई डांस की तैयारी कर रहे हैं, तो कोई गाने की. पिकनिक पर जाने की योजना किसी भी परिस्थिति में रद्द करने को बच्चे तैयार नहीं हैं. शहर के कुछ बच्चों से नये साल की तैयारी पर हमने बात की.पिकनिक करने डिजनीलैंड जायेंगे. खूब खायेंगे और खरीदारी करेंगे. वहां झूला भी झूलने के लिए मिल जायेगा.तुलसी, बूढ़ानाथ (लिटिल फ्लावर स्कूल)पापा जैसा कहेंगे, वही करेंगे. अभी पता नहीं है. शायद पापा क्लब लेकर जायेंगे. क्लब गये, तो खूब मस्ती करेंगे.जाह्नवी, खलीफाबाग चौक ( माउंट असिसि स्कूल)पापा के साथ हिंदुस्तान क्लब जायेंगे. डांस करेंगे. वहां कई फेंड्स मिलेंगे, जिनके साथ मस्ती करेंगे.देवांशी शर्मा, खलीफाबाग चौक (माउंट असिसि स्कूल)फर्स्ट जनवरी को डिजनीलैंड जायेंगे. पापा को साथ लेकर जायेंगे. वहां खूब झूला झूलेंगे. मस्ती करेंगे.वैद्युती गुप्ता, खलीफाबाग चौक (आइडॉट स्कूल)सैंडिस कंपाउंड में घूमने के लिए फर्स्ट जनवरी को जायेंगे. पिकनिक करेंगे. अपने दोस्तों को भी साथ लेकर जायेंगे.वैष्णवी, खलीफाबाग चौक (डीपीएस)फर्स्ट जनवरी घर में ही मनायेंगे. कहीं नहीं जायेंगे. घर में ही लिट्टी-चोखा बनेगा और खायेंगे.ऋषिका नंदन, घेबर गेट ( सेंट जोसफ स्कूल)हमको पता नहीं है कि फर्स्ट जनवरी को क्या करेंगे. पूछेंगे मम्मी से तब बतायेंगे कि उस दिन क्या करेंगे. रक्षित नंदन, घेबर गेट (माउंट असिसि स्कूल)
BREAKING NEWS
नाचेंगे, गायेंगे, पिकनिक भी करेंगे
-नये साल में बच्चे रंगेंगे उत्सवी रंगों मेंफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरनववर्ष 2015 के शुरू होने में अब चंद घंटे बच गये हैं. इसकी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. समय नजदीक होता जा रहा है और बच्चों में इसे लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है. कोई डांस की तैयारी कर रहे हैं, तो कोई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement