भागलपुर: कुहासा लंबी दूरी के ट्रेनों का पीछा नहीं छोड़ रही है. कुहासे के कारण ट्रेनें 16 से 24 घंटे तक लेट चल रही हैं. इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गुरुवार की गरीब रथ शुक्रवार को आयी और रात को ही खुल गयी, जिससे शनिवार को गरीब रथ रद्द रही. अब जब तक गरीब रथ दिल्ली से नहीं आ जाती है, तब तक भागलपुर से दिल्ली के लिए खुलना संभव नहीं है. शनिवार को दिल्ली से आने वाली विक्रमशिला कुहासे के कारण 18 घंटे विलंब से चल रही है. शुक्रवार दोपहर 12.25 बजे आने वाली विक्रमशिला शनिवार को 24 घंटे विलंब से भागलपुर पहुंची. इस कारण शनिवार को निर्धारित समय सुबह 11.25 बजे दिल्ली के लिए नहीं खुल सकी.
यह ट्रेन 8.05 घंटे विलंब से यानी, शाम करीब 7.30 बजे दिल्ली के लिए खुली. दिल्ली से आनेवाली ब्रrापुत्र मेल 14 घंटे विलंब से चल रही है. इसके भागलपुर आने का समय शाम 7.25 बजे हैं. डाउन फरक्का भी दो घंटे विलंब से चल रही है. कुल मिला लंबी दूरी के ट्रेनों का परिचालन का समय गड़बड़ा गया है. रेलवे की ओर से रेल परिचालन के समय को मेंटेन में रखने का प्रयास नहीं हो रहा है.
मंदारहिल पैसेंजर रही रद्द
भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर पत्थर गिराने (डीएमटी वर्क) को लेकर शनिवार सुबह 11.20 बजे वाली 53444 मंदारहिल पैसेंजर रद्द रही. भागलपुर और मंदारहिल के बीच ट्रैक किनारे पत्थर गिराने का काम किया गया.