-उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में कमेटी के सामने पेश हुए आवेदक वरीय संवाददाता, भागलपुर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत दस लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक के लोन आवेदकों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट पेश किये. इसमें कमेटी के सदस्यों के सामने 83 आवेदकों ने अपने प्रोजेक्ट को पेश किया, जिसमें से छह प्रोजेक्ट को कमेटी ने निरस्त कर दिया तथा शेष 77 प्रोजेक्ट पर लोन संस्तुति कर दी. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ई रामचंद्र ने कहा कि दस से 25 लाख रुपये के आवेदकों मंे से कुछ ने प्लास्टिक पेपर, एनटीपीसी के राख से ईंट, खाद्य तेल, गार्मेंटस उद्योग आदि के प्रोजेक्ट थे. इन प्रोजेक्टों के बारे में कमेटी सदस्यों ने आवेदकों से विस्तार से चर्चा की तथा उनके प्रोजेक्ट से होनेवाली आय को लेकर बातचीत की. इस बातचीत के दौरान आवेदकों के आत्म विश्वास आदि की भी जांच हुई. उन्होंने कहा कि सभी आवेदकों से बिचौलिये से सावधान रहने की सीख दी गयी. उन्होंने कहा कि लोन आवेदन के लिए किसी को भी सुविधा शुल्क नहीं दें तथा अपने प्रोजेक्ट को बेहतर विशेषज्ञों से तैयार करें, ताकि बैंक वालों को लोन आदि देने मंे भी आसानी हो सके. मौके पर उप विकास आयुक्त डा. चंद्रशेखर के अलावा बैंक के प्रतिनिधि भी थे.
BREAKING NEWS
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना: 83 में से छह प्रोजेक्ट हुए निरस्त
-उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में कमेटी के सामने पेश हुए आवेदक वरीय संवाददाता, भागलपुर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत दस लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक के लोन आवेदकों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट पेश किये. इसमें कमेटी के सदस्यों के सामने 83 आवेदकों ने अपने प्रोजेक्ट को पेश किया, जिसमें से छह प्रोजेक्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement