14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम विकास शिविर आयोजित

बेलहर. प्रखंड अंतर्गत साहबगंज पंचायत भवन में शनिवार को ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. इसमें कुल 73 आवेदन पड़े. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड बनाने के लिए 49, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए पांच, चापाकल के लिए तीन, दाखिल खारिज के लिए दो, मनरेगा से संबंधित छह व इंदिरा आवास योजना […]

बेलहर. प्रखंड अंतर्गत साहबगंज पंचायत भवन में शनिवार को ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. इसमें कुल 73 आवेदन पड़े. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड बनाने के लिए 49, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए पांच, चापाकल के लिए तीन, दाखिल खारिज के लिए दो, मनरेगा से संबंधित छह व इंदिरा आवास योजना के लिए सात आवेदन पड़े. इस मौके पर बीडीओ चिरंजीवी पांडेय, प्रमुख विजय यादव, मुखिया मंजु देवी, विधायक प्रतिनिधि नंदेश्वरी यादव, पंचायत सचिव जनार्दन मिश्र, डॉ आरपी पंडित, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह, उद्योग प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार के अलावे आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक पीएचइडी कर्मी, राजस्व कर्मी उपस्थित थे. वहीं एमओ के उपस्थित नहीं होने पर सभी ने नाराजगी व्यक्त की. बैठक दो जनवरी को बेलहर. बेलहर पुलिस अनुमंडल को सदर अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर एक बैठक मुख्यालय स्थित ठाकुरबाड़ी हाट परिसर में दो जनवरी को आयोजित की जायेगी. राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि बैठक में सभी जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ताओं से उपस्थित होने की अपील की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें