फोटो- स्कैन सिटी में-विज्ञापन संवाददाताभागलपुर : क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर टॉपर प्वाइंट व टॉपर स्कॉलर स्कूल में बुधवार को धूम-धाम से क्रिसमस उत्सव मनाया गया. साथ ही स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती भी मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत में संस्कार नयन ने सांता क्लॉज बन कर बच्चों को उपहार बांटा. नंदिनी सिंह ने मैरी मरियम की भूमिका निभायी. क्रिसमस परी की भूमिका में मुस्कान की भूमिका को भी सराहा गया. समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नये-पुराने गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. स्कूल के निदेशक नयन कुमार सिंह ने स्वागत वक्तव्य दिया. रोहन शरद, प्रियांशु, आयुष आनंद, सुजीत राज, आर्या आदि ने जीसस क्राइस्ट व स्वामी दयानंद सरस्वती की जीवनी व कार्यों के बारे में अपने विचार रखे. आयुष आनंद, आर्या सिंह, खुशी कुमारी, स्वाति चक्रवर्ती, श्रेया लकी, शिवानी, भावना, निखत परवीन, अलका, मानवी मिश्रा, जैनव परवीन, राहुल राज, सुजीत राज, अमन, आदित्य, सत्यम आदि ने जम कर डांस किया. संजीव चौधरी, चक्रधर श्रीवास्तव, साक्षी सिंह, मीनाक्षी सिंह, शेफ्ता परवीन, नेहा राय, निभा दास, सृष्टि आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने विचार रखे. अध्यक्ष शिप्रा सिंह ने बच्चों केा क्रिसमस डे की शुभकामना दी व बच्चों के बीच उपहार बांटे.
BREAKING NEWS
गाओ खुशी के गीत, हमारे बीच यीशु आये हैं
फोटो- स्कैन सिटी में-विज्ञापन संवाददाताभागलपुर : क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर टॉपर प्वाइंट व टॉपर स्कॉलर स्कूल में बुधवार को धूम-धाम से क्रिसमस उत्सव मनाया गया. साथ ही स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती भी मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत में संस्कार नयन ने सांता क्लॉज बन कर बच्चों को उपहार बांटा. नंदिनी सिंह ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement