-सात फरवरी को होगी दक्षता परीक्षासंवाददाताभागलपुर. सरकारी स्कूलों में नियोजित शिक्षकों के लिए अपनी नौकरी बचाये रखने के लिए जल्द ही अवसर आ रहा है. जो नियोजित शिक्षक पिछली दक्षता परीक्षा में शामिल तो हुए, लेकिन पास नहीं हो सके हैं, उनके लिए अंतिम मौका होगा. शिक्षा विभाग ने शिक्षक दक्षता परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. परीक्षा सात फरवरी को होगी. नियोजित शिक्षकों की मेधा जांच के लिए परीक्षा ली जानी है. चूंकि शिक्षकों का नियोजन मेधा अंकों के आधार पर होता आ रहा है, इसलिए उनकी शैक्षणिक दक्षता के लिए जांच परीक्षा लेने को शिक्षा विभाग ने जरूरी माना है. इससे पूर्व हुई दक्षता परीक्षा में 40 प्रतिशत से ज्यादा शिक्षक असफल हो गये थे. उनके लिए यह अंतिम मौका होगा. यदि सात फरवरी को होनेवाली परीक्षा में वह शामिल हुए और पास नहीं हो पाये, तो नौकरी के लिए अयोग्य साबित कर दिये जायेंगे. शिक्षा विभाग ने नियुक्ति के समय ही दक्षता परीक्षा के लिए संकेत कर दिया था. इस बार भागलपुर समेत लगभग दो हजार शिक्षकों की दक्षता परीक्षा लेने की योजना है. विभाग जिलों से शिक्षकों की सूची मांगेगी, जिसके बाद परीक्षा का कार्यक्रम तय होगा.
BREAKING NEWS
दक्षता परीक्षा में होंगे असफल तो जायेगी नौकरी
-सात फरवरी को होगी दक्षता परीक्षासंवाददाताभागलपुर. सरकारी स्कूलों में नियोजित शिक्षकों के लिए अपनी नौकरी बचाये रखने के लिए जल्द ही अवसर आ रहा है. जो नियोजित शिक्षक पिछली दक्षता परीक्षा में शामिल तो हुए, लेकिन पास नहीं हो सके हैं, उनके लिए अंतिम मौका होगा. शिक्षा विभाग ने शिक्षक दक्षता परीक्षा की तारीख घोषित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement