भागलपुर: शिक्षक बनने की कवायद शुरू हो गयी है. माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक नियोजन इकाई के लिए पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण (टीइटी व एसटीइटी) व प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का ही आवेदन जमा लिया जायेगा. जिला परिषद नियोजन के लिए जिला स्कूल में काउंटर और नगर निगम नियोजन के लिए नगर निगम कार्यालय में काउंटर खोले गये हैं.
अभ्यर्थी अपना आवेदन यहां जमा कर सकते हैं. सुबह 11 से शाम चार बजे तक आवेदन जमा लिया जायेगा. आवेदन जमा लेने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है. अभ्यर्थी बाजार के काउंटर से शिक्षक नियोजन का फॉर्म से खरीद सकते हैं. आवेदन स्वयं अभ्यर्थी काउंटर में जमा कराये, या फिर डाक से रजिस्ट्री कर भी नियोजन इकाई को भेज सकते हैं.
आवेदन रजिस्ट्री करना है, तो इस प्रकार कर सकते हैं. माध्यमिक /उच्चतर माध्यमिक जिला परिषद नियोजन इकाई, उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद. नगर निगम नियोजन इकाई के लिए नगर आयुक्त, नगर निगम भागलपुर. प्रखंड नियोजन इकाई के लिए कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, सदस्य सचिव व प्रखंड का नाम, पंचायत नियोजन इकाई के लिए पंचायत सचिव व पंचायत और प्रखंड का नाम. नगर पंचायत नियोजन के लिए कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत का नाम / परिषद का नाम लिख कर अभ्यर्थी संबंधित नियोजन इकाई को रजिस्ट्री द्वारा भेज सकते हैं.