भागलपुर: भीखनपुर गुमटी नंबर-2 चौक निवासी चंदन लाल (34) ने अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार सुबह की है. परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर चंदन को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच लाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बड़ी पोस्टऑफिस के पास चंदन की गैरेज है और वे खुद मेकैनिक भी थे. चंदन पिछले कई सालों से अपने पत्नी से अलग रहते थे. इस कारण डिप्रेशन में रहते थे.
सुबह में साढ़े आठ बजे चंदन से घर के अन्य परिजनों की मुलाकात हुई थी. इसके बाद चंदन नित्य कर्म से निवृत्त होकर पुन: कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया. चाय देने के लिए भाई आया, तो दरवाजा भीतर से बंद देख दस्तक दी. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद परिजनों को शंका हो गयी. परिजनों ने तुरंत दरवाजा तोड़ा. भीतर छत के एंगल से रस्सी के फंदे से चंदन की लाश झूल रही थी. परिजनों को लगा कि तुरंत डॉक्टर के पास ले जाने से चंदन की जान बच जायेगी. सो, परिजन तुरंत गाड़ी से चंदन को लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने बताया कि 7-8 साल पूर्व रेणु नामक एक लड़की से चंदन की शादी हुई थी.
शादी के बाद दो पुत्री भी हुई. लेकिन कभी भी रेणु अपने ससुराल में नहीं रही. हमेशा मिरजान स्थित मायके में रही. वहीं पर चंदन को भी रहने के लिए बाध्य किया जाता था. इस कारण पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आ गयी. अलबत्ता रेणु ने दहेज प्रताड़ना से संबंधित केस भी कर दिया. पारिवारिक विघटन के कारण चंदन डिप्रेशन में रहने लगा. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.