भागलपुर : इग्नू पाठ्यक्रम का क्रेज बढ़ता जा रहा है. क्योंकि इसमें घर बैठे दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से डिग्री मिल जाती है. कॉलेज व क्लास जाने की परेशानी भी नहीं रहती है. इन दिनों इग्नू में डिग्री के लिए एमएसडब्ल्यू और बीएसडब्ल्यू का क्रेज बढ़ रहा है. वैसे विद्यार्थी जो सोशल कार्य में इच्छुक हैं वो एमएसडब्ल्यू का कोर्स कर रहे हैं.
बैचलर व मास्टर डिग्री दोनों में आवेदन करने वालों की संख्या बढ़ी है. इसके अलावा मिशनरी से जुड़ी महिलाएं भी इस कोर्स की ओर रुख कर रही हैं. डिग्री के कोर्स के बाद गैर सरकारी और सरकारी विभाग में कई रोजगार मिल जाते हैं. इसलिए इस ओर स्टूडेंट का रुझान इस कोर्स की ओर बढ़ रहा है.
भागलपुर इग्नू के रिजनल डायरेक्टर एस सौनंद ने बताया, एमएसडब्ल्यू और बीएसडब्ल्यू कोर्स के बाद कई रोजगार के अवसर हैं. इसमें सेंट्रल और स्टेट लेवल पर कई बहाली होती है. आज देश में ट्रेंड सोशल वर्कर की डिमांड बहुत ज्यादा है. इस कोर्स ने रोजगार के कई अवसर दिये हैं. इसलिए स्थानीय युवाओं में और लड़कियों में भी इस कोर्स का डिमांड बढ़ा है.