– छात्रों ने दी थी छात्रावास अधीक्षक को गाली, किया था दुर्व्यवहार- प्रिंसिपल ने कहा अभी जांच प्रक्रिया जारी हैप्रतिनिधि, सबौरइंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार की शाम छात्रावास एक के छात्रों को अधीक्षक द्वारा धमकी दिये जाने के प्रकरण की जांच सोमवार को शुरू हो गयी है. जांच में प्रथम दृष्टया गाली गलौज व दुर्व्यवहार की बात उभर रही है. प्राचार्य अचिंत्य ने बताया कि जांच कमेटी ने जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच से पता चल रहा कि है कि हॉस्टल अधीक्षक जब निरीक्षण करने गये थे, तो छात्रों ने उनके साथ गाली-गलौज व दुर्व्यवहार किया था. इस कारण अधीक्षक बिफर गये थे. जांच में यह भी जानकारी मिल रही है कि छात्रावास के छात्र प्रबंधन की मनाही के बावजूद कमरे में हीटर जलाते हैं. इसका अधीक्षक विरोध कर रहे थे. हालांकि अभी जांच प्रक्रिया चल रही है. जांच समिति पता लगा रही है कि अधीक्षक ने मोबाइल से किन लोगों को बुलाया था. वे लोग किसी गाड़ी से आये थे या नहीं आये थे. वैसे लड़के बुद्धिजीवी वर्ग से आते हैं, उन्हें इस तरह कार्य नहीं करना चाहिए, शायद उनलोगों को इसका अहसास नहीं है. सभी छात्रावास में जो समस्याएं हैं, इसके समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है. भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता की टीम आयी थी. उन्होंने एक सप्ताह में समस्या दूर करने की बात कही है.
BREAKING NEWS
इंजीनियरिंग कॉलेज में धमकी प्रकरण की जांच शुरू
– छात्रों ने दी थी छात्रावास अधीक्षक को गाली, किया था दुर्व्यवहार- प्रिंसिपल ने कहा अभी जांच प्रक्रिया जारी हैप्रतिनिधि, सबौरइंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार की शाम छात्रावास एक के छात्रों को अधीक्षक द्वारा धमकी दिये जाने के प्रकरण की जांच सोमवार को शुरू हो गयी है. जांच में प्रथम दृष्टया गाली गलौज व दुर्व्यवहार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement