– पेशावर की घटना के बाद सीबीएसइ बोर्ड ने जारी किया निदेश – कक्षा के दौरान अज्ञात व अवांछित व्यक्ति की स्कूल में घुसने पर पाबंदी – फोटो : सीबीएसइ का लोगो संवाददाता, भागलपुरपाकिस्तान के पेशावर में आतंकी हमले में मारे गये स्कूल बच्चों की घटना के बाद से सीबीएसइ बोर्ड के सचिव जोसेफ इमान्युल ने सभी सीबीएसइ स्कूलों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश जारी किया है. इस संबंध में सीबीएसइ बोर्ड ने पत्र के माध्यम से सभी सीबीएसइ स्कूलों को गाइड लाइन भेजा है. इसके अलावा अपनी वेबसाइट पर भी गाइड लाइन जारी कर दिया है. बोर्ड ने इस बात पर सख्ती से अमल करने को कहा है कि स्कूलों में कम से कम चार गार्ड होने चाहिए, जो 24 घंटे स्कूलों की सुरक्षा में लगे रहें. जिन स्कूलों में मानक से कम गार्ड हैं, वे मानक के मुताबिक गार्ड रखेंगे. स्कूलों में सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा. स्कूल के मुख्य गेट पर टेलीफोन कनेक्शन और संबंधित थाना का नंबर लिखा होना चाहिए. चहारदीवारी ऊंची और दीवार के ऊपर लोहे के ग्रिल लगे होने चाहिए. स्कूलों में तीन से चार गेट बाहर निकलने के लिए हो. स्कूल में प्रवेश करने के बाद कोई भी अज्ञात व अवांछित व्यक्ति स्कूल में प्रवेश नहीं करें. अगर कोई अवांछित व्यक्ति स्कूल परिसर में किसी तरह घुस जाता है, या फिर स्कूल के आसपास में देखा जाता है, तो संबंधित थाना को इसकी सूचना तुरंत उपलब्ध करायी जाये. ——————कोट———-जिले के सभी सीबीएसइ स्कूलों में सुरक्षा के मद्देनजर बोर्ड से गाइड लाइन प्राप्त हुआ है. आतंकवादी से एहतियात बरतने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. जो मानदंड मिले हैं, उसे सभी सीबीएसइ स्कूल पूरा करेंगे.चंद्रचूड़ झा, सीबीएसइ बोर्ड सिटी को-ऑर्डिनेटर
BREAKING NEWS
चार गार्ड करेंगे सीबीएसइ स्कूल की सुरक्षा
– पेशावर की घटना के बाद सीबीएसइ बोर्ड ने जारी किया निदेश – कक्षा के दौरान अज्ञात व अवांछित व्यक्ति की स्कूल में घुसने पर पाबंदी – फोटो : सीबीएसइ का लोगो संवाददाता, भागलपुरपाकिस्तान के पेशावर में आतंकी हमले में मारे गये स्कूल बच्चों की घटना के बाद से सीबीएसइ बोर्ड के सचिव जोसेफ इमान्युल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement