29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असुविधाएं तो हैं, सब कुछ हमारे हाथ में नहीं होता : प्राचार्य

प्रभात फॉलोअप – इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र-वार्डेन विवाद मामले में कमेटी आज शुरू करेगी जांच-छात्राओं ने की बिजली गुल रहने की शिकायतसंवाददाता,भागलपुर. शनिवार शाम इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल सुपरिटेंडेंट व छात्रों के बीच हुए विवाद मामले में सोमवार से जांच होगी. छात्रों ने सुपरिडेंटेंट पर धमकाने का आरोप लगाते हुए प्राचार्य अचिंत्य से शिकायत की […]

प्रभात फॉलोअप – इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र-वार्डेन विवाद मामले में कमेटी आज शुरू करेगी जांच-छात्राओं ने की बिजली गुल रहने की शिकायतसंवाददाता,भागलपुर. शनिवार शाम इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल सुपरिटेंडेंट व छात्रों के बीच हुए विवाद मामले में सोमवार से जांच होगी. छात्रों ने सुपरिडेंटेंट पर धमकाने का आरोप लगाते हुए प्राचार्य अचिंत्य से शिकायत की थी, जिसके बाद मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गयी थी. रविवार को प्राचार्य ने मामले को साधारण बताते हुए कहा कि असुविधाओं को लेकर कभी-कभार छात्र व कॉलेज प्रशासन के बीच बहस हो जाती है. इस मामले में जांच के बाद तर्क सम्मत कार्रवाई होगी. उन्होंने माना कि छात्रावास में थोड़ी-बहुत कमियां हैं और कॉलेज प्रशासन उन कमियों को दूर करने के लिए प्रयासरत रहता है. उन्होंने कहा कि सब कुछ उनके हाथ में नहीं होता. उन्होंने बताया कि हॉस्टल व कॉलेज बिल्डिंग का मेंटेनेंस भवन निर्माण विभाग(पीडब्ल्यूडी) की जिम्मेवारी होती है. पेयजल आपूर्ति पीएचइडी विभाग के हाथ होती है. समय-समय पर छात्रों की शिकायत पर विभाग को पत्र लिखा जाता है. कभी-कभी प्रक्रिया में समय लगता है. सोमवार से परीक्षा शुरू हो रही है और कई दिनों से बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है. रविवार को उस क्षेत्र की बिजली दिन के दो बजे के बाद से देर रात तक कटी रही. छात्राओं ने अपनी समस्या से प्राचार्य का अवगत कराया. प्राचार्य ने बिजली विभाग को सूचना देकर आपूर्ति देने का अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों में वह कुछ कर पाने में असमर्थ होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें