रात करीब 10 बजे उसके मोबाइल पर फोन किया, तो रिंग हुआ लेकिन फोन नहीं उठाया. दुबारा लगाने पर स्विच ऑफ मिला. इसके बाद राजेश के मोबाइल पर फोन किया, तो उसने बताया कि हम लोग खवासपुर मौसेरे भाई शंभु मंडल के यहां आ गये हैं. इस पर परिजनों को शक हुआ. कुछ लोग खवासपुर पहुंचे, तो वहां वे लोग नहीं थे. दुबारा राजेश को फोन करने पर उसने कहा कि वे लोग दखलीटोला में हैं. दखलीटोला भी परिजनों ने जा कर देखा, तो वहां भी वे नहीं थे. फिर राजेश को फोन करने पर उसने कहा कि सुबह बतायेंगे. और सुबह मुन्नी की लाश मिली. राजेश की घड़ी वहीं पर गिरी हुई थी. मृतका के पिता ओमप्रकाश मंडल ने दहेज के लिए उसकी पुत्री की हत्या करने का मामला थाना में दर्ज कराया है. बकिया दियारा निवासी राजेश कुमार मंडल, दखली टोला एकचारी निवासी उसके बहनोई नरसिंह मंडल व खवासपुर निवासी उसके मौसेरे भाई शंभु मंडल पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस आरोपियों की गिरक्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. किसनदासपुर के मुखिया निशिकांत मंडल ने कहा कि ऐसे घृणित काम करने वाले पति को कड़ी सजा देने की मांग की है. कहते हैं एएसपी कहलगांव के एएसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि मृतका के परिजनों ने उसके पति व अन्य रिश्तेदारों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
BREAKING NEWS
पति ने पत्नी को मार कर फेंका जोड़………….
रात करीब 10 बजे उसके मोबाइल पर फोन किया, तो रिंग हुआ लेकिन फोन नहीं उठाया. दुबारा लगाने पर स्विच ऑफ मिला. इसके बाद राजेश के मोबाइल पर फोन किया, तो उसने बताया कि हम लोग खवासपुर मौसेरे भाई शंभु मंडल के यहां आ गये हैं. इस पर परिजनों को शक हुआ. कुछ लोग खवासपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement