संवाददाताभागलपुर : स्थानीय खरमनचक स्थित एक धर्मशाला के निकट आधार कार्ड के लिए दर्जनों लोगों से पैसे वसूला गया. एक पैथोलॉजी के ऊपर पहली मंजिल पर आधार कार्ड पंजीकरण के लिए सुबह दस बजे से ही प्रति व्यक्ति 50 रुपये लिये जा रहे थे. बिचौलिये का नाम अकबर बताया गया. मौके पर मौजूद दोनों ऑपरेटरों ने बताया कि शिविर लगा कर वह लोगों का आधार पंजीकरण कर रहे थे. मामले की जानकारी मिलने पर सवालों से बचते हुए दोनों ऑपरेटर वहां से भाग निकले. मालूम हो कि पिछले कई महीनों से शहर के विभिन्न गली-मोहल्ले से आधार कार्ड बनाने के नाम पर पैसे वसूले जाने का मामला सामने आता रहा है. आधार पंजीकरण केंद्र जमाल कांप्लेक्स, तातारपुर चौकडिप्टी मेयर के घर के पीछे, विक्रमशिला कॉलोनीभोलानाथ पुल के पास, मेन रोड, इशाकचकमदरसा, हस्नाबाादपार्षद आवास, वार्ड एक, चंपानगरजनहित में सूचनाआधार पंजीकरण पूर्णत: नि:शुल्क है. इसके लिए शहर में कुछ अधिकृत पंजीकरण केंद्र हैं. साथ ही ग्रामीण विकास विभाग के तहत कई एजेंसियों ने टेंडर के जरिये इसकी जिम्मेवारी ली है. आधार पंजीकरण के लिए यदि कहीं फॉर्म को छोड़ यदि कहीं पैसे लिया जाता है, तो संबंधित एजेंसी की शिकायत नोडल ऑफिसर से की जा सकती है. टोल फ्री नंबर है- 18003001947
BREAKING NEWS
आधार लीला: लोगों को ठग रहे बिचौलिये
संवाददाताभागलपुर : स्थानीय खरमनचक स्थित एक धर्मशाला के निकट आधार कार्ड के लिए दर्जनों लोगों से पैसे वसूला गया. एक पैथोलॉजी के ऊपर पहली मंजिल पर आधार कार्ड पंजीकरण के लिए सुबह दस बजे से ही प्रति व्यक्ति 50 रुपये लिये जा रहे थे. बिचौलिये का नाम अकबर बताया गया. मौके पर मौजूद दोनों ऑपरेटरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement