– रेलवे बोर्ड ने जारी किया सर्कुलर – अगले वर्ष 14 दिसंबर तक मिलेगा स्कीम का फायदा वरीय संवाददाता, भागलपुर रेलवे की ओर से विद्यार्थियों को द्वितीय व शयनयान श्रेणी के यात्री किराये में 60 फीसदी रियायत दिया जायेगा. यह रियायत आइआरसीटीसी के स्पेशल ट्रेनों में दी जायेगी. विद्यार्थियों को अपने संस्थान से आरक्षण के दौरान पढ़ाई का सर्टिफिकेट देना होगा. रेलवे बोर्ड ने सर्कुलर जारी करके 15 दिसंबर से यह रियायत विभिन्न आरक्षण केंद्रों से देने का दिशा निर्देश दिया है. रियायत संबंधी दिशानिर्देश – आइआरसीटीसी की ओर से टूर कार्यक्रम के तहत चलायी जानेवाली स्पेशल टे्रनों में ही रियायत दी जायेगी. – विशेष चार्टर ट्रेनों में रियायत की सुविधा नहीं प्रदान की जायेगी. – आइआरसीटीसी की ओर से संबंधित स्टेशनों से पात्र विद्यार्थियों की सूची एकत्र की जायेगी. – रियायत संबंधी सुविधा का लाभ अगले वर्ष 2015 के 14 दिसंबर तक ही दिया जायेगा यह है उद्देश्य सर्कुलर में रेलवे बोर्ड के पैसेंजर मार्केटिंग के कार्यकारी निदेशक ए मधुकुमार रेड्डी ने कहा कि समय-समय पर रेलवे के विभिन्न हिस्सों के भ्रमण में विद्यार्थियों को भी शामिल करने में यह रियायत संबंधी स्कीम काफी सहायक होगी. ऐसे रियायत का लाभ संस्थानों को जरूर उठाना चाहिए.
BREAKING NEWS
रेलवे की स्पेशल ट्रेनों में विद्यार्थियों को मिलेगी 60 फीसदी रियायत
– रेलवे बोर्ड ने जारी किया सर्कुलर – अगले वर्ष 14 दिसंबर तक मिलेगा स्कीम का फायदा वरीय संवाददाता, भागलपुर रेलवे की ओर से विद्यार्थियों को द्वितीय व शयनयान श्रेणी के यात्री किराये में 60 फीसदी रियायत दिया जायेगा. यह रियायत आइआरसीटीसी के स्पेशल ट्रेनों में दी जायेगी. विद्यार्थियों को अपने संस्थान से आरक्षण के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement