17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभु यीशु का जन्म शांति व सद्भाव का प्रतीक

फोटो विद्या सागर : – क्रिसमस पर माउंट असिसि सीनियर सेक्शन में रंगारंग कार्यक्रमसंवाददाता,भागलपुर. प्रभु यीशु का जन्म संसार से अंधकार मिटाने के लिए हुआ था. प्रभु यीशु साधारण मनुष्य के रूप में इस संसार में आये और उन तमाम चीजों से गुजरे, जो एक व्यक्ति के जीवन से जुड़ा होता है. उक्त बातें माउंट […]

फोटो विद्या सागर : – क्रिसमस पर माउंट असिसि सीनियर सेक्शन में रंगारंग कार्यक्रमसंवाददाता,भागलपुर. प्रभु यीशु का जन्म संसार से अंधकार मिटाने के लिए हुआ था. प्रभु यीशु साधारण मनुष्य के रूप में इस संसार में आये और उन तमाम चीजों से गुजरे, जो एक व्यक्ति के जीवन से जुड़ा होता है. उक्त बातें माउंट असिसि सीनियर सेक्शन के प्राचार्य फादर जोश थेक्कल ने कही. वे शनिवार को क्रिसमस पर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु के दुनिया में आने से पहले बुराई चरम पर थी. एक-दूसरे को लोग मार काट रहे थे. आमलोग कष्ट में जी रहे थे. उस वक्त उनका जन्म होने से दुनिया व संसार में शांति व सद्भाव का आगमन हुआ. उनकी इस परंपरा को लोगों को आगे बढ़ाने की जरूरत है. छात्र -छात्राओं ने क्रिसमस पर आधारित लघु नाटक प्रस्तुत किया. नाटक के माध्यम से छात्रों ने यह बताने का प्रयास किया कि प्रभु यीशु के दुनिया में आगमन से पहले चारों ओर अशांति व अंधेरा था. उनके दुनिया में आने के बाद चारों ओर शांति व प्रेम की रोशनी फैली. नाटक में जरनैन, शांतनु सिंह, जोसफ, कुमार शानू, सहर जैदी, उत्कर्ष, सामर्थ्य, प्रयुष, अजय, विजय ने अहम भूमिका निभायी. कार्यक्रम में केजी के बच्चे आयुष व आयुषी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर खूब ताली बटोरी. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक राहुल मरांडी, बबली दत्ता सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें