– आरोपी भाई गिरफ्तार, भाभी फरार – सन्हौला थाना क्षेत्र के दिशारथ गांव की घटना प्रतिनिधि, सन्हौलासन्हौला थाना क्षेत्र के दिशारथ गांव में गुरुवार की रात बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी मो नसीम फरार हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. छानबीन करने के बाद मृतक मो कासीम (35) के शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. मृतक की पत्नी बीबी साइना खातून के फर्द बयान पर सन्हौला थाना में नसीम और उसकी पत्नी बीबी कैली खातून के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम आरोपी मो नसीम को गिरफ्तार कर लिया गया. एक हजार रुपये लिये थे उधारमो मजीद के चार पुत्रों में मो नसीम सबसे बड़ा और मृतक कासीम नंबर दो पर था. मो नसीम ने कासीम से एक हजार रुपये उधार लिये थे. नसीम बाहर काम करने गया था. इसी दौरान मो कासीम अपनी भाभी कैली खातून से पैसे मांगने गया. इसे लेकर दोनों में कहासुनी हुई. इसकी सूचना नसीम को उसकी पत्नी ने दी. गुरुवार की रात लगभग सात बजे नसीम घर आया. इसके बाद वह कासीम से झगड़ा करने लगा. इस दौरान नसीम ने कासीम पर चाकू से हमला कर दिया. उसके सिर व कनपटी पर अंधाधुंध वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजन उसे भागलपुर के एक निजी क्लिनिक में ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस को इसकी सूचना शुक्रवार की सुबह मिली. सन्हौला थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, पुलिस पदाधिकारी हरिनंदन पासवान, आजम खां, फुलेना कुंवर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.
पैसे के लेन-देन में छोटे भाई को मार डाला
– आरोपी भाई गिरफ्तार, भाभी फरार – सन्हौला थाना क्षेत्र के दिशारथ गांव की घटना प्रतिनिधि, सन्हौलासन्हौला थाना क्षेत्र के दिशारथ गांव में गुरुवार की रात बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी मो नसीम फरार हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement