10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की हत्या कर लाश को नाले में फेंका

तसवीर : सुरेंद्र – दो थाने के सीमा विवाद के कारण नाले में पड़ी रही लाश सरमसपुर, सुरा तालाब के किनारे सरकारी नाले में नग्न अवस्था में मिली युवक की लाशसंवाददाता, भागलपुर मोजाहिदपुर और लोदीपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर सरमसपुर, सुरा तालाब के किनारे सरकारी नाले में शुक्रवार को एक युवक की नग्न लाश […]

तसवीर : सुरेंद्र – दो थाने के सीमा विवाद के कारण नाले में पड़ी रही लाश सरमसपुर, सुरा तालाब के किनारे सरकारी नाले में नग्न अवस्था में मिली युवक की लाशसंवाददाता, भागलपुर मोजाहिदपुर और लोदीपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर सरमसपुर, सुरा तालाब के किनारे सरकारी नाले में शुक्रवार को एक युवक की नग्न लाश मिली है. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच है. घटनास्थल दो थाना क्षेत्र की सीमा पर है. इस कारण लाश उठाने को लेकर मोजाहिदपुर और लोदीपुर पुलिस में विवाद हो गया. अलबत्ता युवक की लाश रात भर नाले में पड़ी है. देर शाम विधि-व्यवस्था डीएसपी राकेश कुमार, लोदीपुर इंस्पेक्टर चंद्रशेखर प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे. लोदीपुर पुलिस ने बताया कि घटनास्थल उनके थाना क्षेत्र में नहीं है. उसी तरह मोजाहिदपुर पुलिस का कहना है कि घटनास्थल उनमें भी नहीं है. इस ऊहापोह के कारण लाश को नाले से नहीं निकाला जा सका. युवक के शरीर पर सिर्फ एक काला-सफेद छींटदार शर्ट है. कमर में लाल सूता का डंडोरा है. उसके सिर पर चोट के निशान हैं. नाले के ऊपर ताड़ पेड़ के नीचे एक जोड़ा चप्पल भी मिला है. आशंका जतायी जा रही है कि यह चप्पल मृतक का ही होगा. दोपहर में ग्रामीणों ने लाश देख गांव के चौकीदार घनश्याम को खबर की. चौकीदार ने लोदीपुर पुलिस को सूचना दी, लेकिन लोदीपुर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. लोदीपुर पुलिस ने मोजाहिदपुर पुलिस को सूचना दी,लेकिन मोजाहिदपुर पुलिस ने भी मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी. इस किचकिच में दोपहर से रात हो गयी. फिर भी न लाश निकाली गयी और न ही युवक की पहचान के लिए पुलिस के स्तर से कोई प्रयास किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें