भागलपुर: पीएचइडी मंत्री महाचंद्र प्रसाद ने कहा कि नये साल में भागलपुर को उन्होंने एक नया तोहफा दिया है. वर्षो से लंबित कहलगांव-पीरपैंत बहुद्देश्यीय पेयजल आपूर्ति योजना को स्वीकृति मिल गयी है. इसको लेकर तीन दिन पूर्व हुई बैठक में सभी तकनीकी कठिनाई को दूर करते हुए भूमि अधिग्रहण का निर्देश दिया गया है. अब जनवरी माह में इसका शिलान्यास कर दिया जायेगा.
तकनीकी कारणों से लंबित थी योजना : बांका के रजौन में पेयजल आपूर्ति के तहत विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास व उदघाटन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हवाई अड्डा पर पत्रकारों से पीएचइडी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 220 करोड़ की यह योजना तकनीकी कारणों से वर्ष 2011 से लंबित थी. अब इसकी सभी तकनीकी कठिनाइयों को दूर करते हुए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है.
अधिग्रहण के लिए स्वीकृत राशि में से 6.10 करोड़ जिला प्रशासन को उपलब्ध भी करा दिया गया है.
हर घर को शौचालय से जोड़ना लक्ष्य : उन्होंने बताया कि इस जलापूर्ति योजना से उस इलाके के लगभग 65 हजार लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा. मंत्री ने कहा कि योजना को तय समय से कम वक्त में पूरा किया जायेगा. निर्मल ग्राम योजना के तहत शौचालय निर्माण में बरती गयी अनियमितता के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अब तक जो भी कार्य हुए हैं और यदि इसमें अनियमितता बरती गयी है, तो उसकी जांच करायी जायेगी. संबंधित पदाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए दोषियों को चिह्न्ति करते हुए कार्रवाई की बात कही गयी है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब नये ढंग से स्वच्छता योजना चलायी जा रही है. गरीबों को शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये का सहयोग दिया जा रहा है. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हर घर को शौचालय से जोड़ना ही उनका लक्ष्य है. इस दौरान उनके साथ जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मंडल, विनय शर्मा, पवन केसान, महेश राय सहित पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता रमणजी झा आदि भी मौजूद थे.