– बोड़ा के ग्रामीणों ने डीएम के जनता दरबार में दिया आवेदन वरीय संवाददाता, भागलपुर सन्हौला प्रखंड स्थित ग्राम बोड़ा के निवासियों ने सरकारी सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए डीएम के जनता दरबार में आवेदन दिया है. ग्रामीणों की ओर से दिये आवेदन में सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 1997 से ही सभी ग्रामीण सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए स्थानीय पदाधिकारियों से लेकर वरीय पदाधिकारियों तक को आवेदन देकर गुहार लगा रहे हैं. आज तक सड़क अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पाया है. अपने आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि अभी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ है. इसको लेकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराना अतिआवश्यक है. इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग कहलगांव के कार्यपालक अभियंता ने सन्हौला के अंचलाधिकारी से अतिक्रमण मुक्त कराने संबंधी पत्र दिया है, लेकिन अंचलाधिकारी ने अमीन नहीं होने की जानकारी देते हुए इसमें कठिनाई की बात कही है. इसी तरह गोराडीह प्रखंड के खुटहा के ग्रामीण वीरेंद्र कुमार यादव, आशुतोष कुमार, रामबदन यादव आदि ने आवेदन देकर गांव की सरकारी सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग की है. इसके अलावा गोराडीह प्रखंड निवासी जीरा देवी, कुलदीप दास, विमला देवी, दया देवी, सुमंत्रा देवी, जगदीश दास आदि जनता दरबार में आवेदन देकर कहा कि उनके पास पूर्व से लाल कार्ड है, लेकिन अब इस पर उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है. पीडीएस दुकानदार का कहना है कि उनका नाम लाभुकों की सूची में नहीं है. ग्रामीणों ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें राशन उपलब्ध कराने की मांग की है. डीएम ने सभी आवेदनों को कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारी के पास भिजवा दिया है.
BREAKING NEWS
17 वर्ष से गुहार के बाद भी सड़क से नहीं हटा अतिक्रमण
– बोड़ा के ग्रामीणों ने डीएम के जनता दरबार में दिया आवेदन वरीय संवाददाता, भागलपुर सन्हौला प्रखंड स्थित ग्राम बोड़ा के निवासियों ने सरकारी सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए डीएम के जनता दरबार में आवेदन दिया है. ग्रामीणों की ओर से दिये आवेदन में सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 1997 से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement