भागलपुर: पिछले छह दिन से चल रही ऑटो हड़ताल मंगलवार को ऑटो यूूनियन और जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव के बीच वार्ता के बाद समाप्त हो गयी. ऑटो यूनियन के नेताओं ने कहा कि आम जन व छात्र-छात्रओं के पढ़ने की समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
जिलाधिकारी कार्यालय में वार्ता के दौरान नगर विधायक अजीत शर्मा, नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, एसएसपी विवेक कुमार,एसडीओ सुनील कुमार, एएसपी वीणा कुमारी, डीटीओ जवाहर प्रसाद सिंह और ऑटो यूनियन के प्रतिनिधिमंडल उपस्थित थे. बता दें कि निगम की बंदोबस्ती के बाद ऑटो स्टैंड पर चार जगहों पर किराया लेने के विरोध में पिछले बुधवार से ऑटो चालक हड़ताल पर थे.
जिलाधिकारी के साथ बैठक के बाद शाम को नगर आयुक्त के कार्यालय में ऑटो यूनियन के संतोष पांडे, मो इसराइल के साथ नगर आयुक्त की बैठक हुई. बैठक में नगर आयुक्त ने ऑटो यूनियन की मांग को निगम की स्थायी समिति की बैठक में रखने का आश्वासन दिया. नगर आयुक्त ने कहा कि जहां ऑटो स्टैंड बना है, वहां आने वाले दिनों में सुविधाएं मुहैया करायेगी जायेगी. उन्होंने ऑटो यूनियन के नेताओं से शहर में खाली वैसी जमीन बताने को कहा है, जहां ऑटो स्टैंड बन सकता है.
नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में अन्य जगहों पर स्टैंड बनाने का प्रस्ताव प्रमंडलीय आयुक्त को भेजा जायेगा. बुधवार से शहर की सड़कों पर ऑटो चलेगा और उन्हें टैक्स देना पड़ेगा. बैठक के बाद जिला ऑटो मालिक चालक संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे व जिला ऑटो चालक मजदूर यूनियन के अध्यक्ष मो इसराइल ने कहा कि जनता और ऑटो चालक की परेशानी को देखते हुए हड़ताल को वापस लेने का फैसला किया गया है. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के साथ भी वार्ता हुई है. इसमें यह निर्णय भी लिया गया कि 15 दिन के अंदर एक कमेटी का गठन किया जायेगा. वहीं ऑटो यूनियन के मो इसराइल ने कहा कि आने वाले दिनों में इस समस्या के समाधान के लिए हाई कोर्ट भी जा सकते हैं.